Maharashtra By Election: चिंचवाड़ में शिवसेना-भाजपा समर्थकों के बीच झड़प, सुबह 9 बजे तक हुए थे 3.5 % मतदान, कस्बा में 6.5% वोटिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 26, 2023 12:22 PM2023-02-26T12:22:39+5:302023-02-26T12:30:28+5:30

पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस उपायुक्त काकासाहेब डोले ने कहा, ‘‘भाजपा और कलाटे के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हो गई, लेकिन पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप किया।’’ राज्य में बदले सियासी परिदृश्य में ये उपचुनाव अहम हैं क्योंकि निर्वाचन आयोग ने हाल ही में ‘शिव सेना’ नाम और ‘धनुष एवं तीर’ का चिह्न महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले गुट को आवंटित कर दिया है।

Maharashtra By Election Clash between Shiv Sena-BJP supporters in Chinchwad | Maharashtra By Election: चिंचवाड़ में शिवसेना-भाजपा समर्थकों के बीच झड़प, सुबह 9 बजे तक हुए थे 3.5 % मतदान, कस्बा में 6.5% वोटिंग

Maharashtra By Election: चिंचवाड़ में शिवसेना-भाजपा समर्थकों के बीच झड़प, सुबह 9 बजे तक हुए थे 3.5 % मतदान, कस्बा में 6.5% वोटिंग

Highlightsदोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। पुणे शहर की कस्बा विधानसभा सीट पर भाजपा के हेमंत रासने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला है।औद्योगिक शहर चिंचवाड़ में मुकाबला भाजपा के अश्विनी जगताप और राकांपा के नाना काते के बीच है।

पुणेः महाराष्ट्र में पुणे जिले की दो विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान जारी है और सुबह नौ बजे तक चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र में 3.5 फीसदी और कस्बा विधानसभा क्षेत्र में 6.5 प्रतिशत मतदान हुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चिंचवाड़ में एक मतदान केंद्र के बाहर शिवसेना (यूबीटी) के बागी उम्मीदवार राहुल कलाटे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच झड़प हो गई और स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हस्तक्षेप किया।

पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस उपायुक्त काकासाहेब डोले ने कहा, ‘‘भाजपा और कलाटे के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हो गई, लेकिन पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप किया।’’ राज्य में बदले सियासी परिदृश्य में ये उपचुनाव अहम हैं क्योंकि निर्वाचन आयोग ने हाल ही में ‘शिव सेना’ नाम और ‘धनुष एवं तीर’ का चिह्न महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले गुट को आवंटित कर दिया है। कस्बा और चिंचवाड़ सीट पर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद हो रहे हैं।

चिंचवाड़ में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने 'रंगोली' बनाकर और गुलाब का फूल देकर शुरुआती मतदाताओं का स्वागत किया। कस्बा विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाता सुबह के समय अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते नजर आए। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतदान को देखते हुए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। चिंचवाड़ निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी सचिन ढोले ने कहा, “सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था की गई है और मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बिना किसी डर के बाहर आएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।”

पुणे शहर की कस्बा विधानसभा सीट पर भाजपा के हेमंत रासने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला है। धंगेकर को कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महा विकास आघाड़ी गठबंधन का समर्थन प्राप्त है। पुणे शहर के नजदीकी एक औद्योगिक शहर चिंचवाड़ में मुकाबला भाजपा के अश्विनी जगताप और राकांपा के नाना काते के बीच है। चिंचवाड़ में 510 मतदान केंद्र और 5,68,954 पंजीकृत मतदाता हैं और कस्बा निर्वाचन क्षेत्र में 215 मतदान केंद्र और 2,75,428 पंजीकृत मतदाता हैं। 

Web Title: Maharashtra By Election Clash between Shiv Sena-BJP supporters in Chinchwad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे