Maharashtra Assembly Elections: राज ठाकरे की 'मनसे' 20 सीटों पर लड़ना चाहती है चुनाव, भाजपा से सामने रखी मांग

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 13, 2024 06:50 IST2024-06-13T06:03:42+5:302024-06-13T06:50:28+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज ठाकरे की मनसे ने सीटों के बंटवारे के लिए भाजपा के साथ बातचीत शुरू कर दी है। एमएनएस ने राज्य में 20 विधानसभा सीटों की मांग की है

Maharashtra Assembly Elections: Raj Thackeray's MNS wants to contest elections on 20 seats, demands put forward from BJP | Maharashtra Assembly Elections: राज ठाकरे की 'मनसे' 20 सीटों पर लड़ना चाहती है चुनाव, भाजपा से सामने रखी मांग

फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र चुनाव के लिए राज ठाकरे की मनसे ने सीटों के तालमेल के लिए भाजपा से बात करनी शुरू कीराज ठाकरे की मनसे ने राज्य में भाजपा से कम से कम 20 विधानसभा सीटों की मांग की हैइस विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे अपने चचेरे भाई उद्धव के साथ दो-दो हाथ करने के मूड में हैं

मुंबई: महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा के चुनाव का खुमार अब जनता के बीच धीरे-धीरे उतरने लगा है लेकिन सियासी हलकों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हालचलें तेज हो गई हैं। लोकसभा चुनावों में एनडीए को समर्थन देने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे आगामी विधानसभा चुनावों में काफी दमखम के साथ उतरने की तैयारी कर रहे हैं। 

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज ठाकरे की मनसे ने सीटों के बंटवारे के लिए भाजपा के साथ बातचीत शुरू कर दी है। एमएनएस ने राज्य में 20 विधानसभा सीटों की मांग की है, इनमें से अधिकांश सीटें मुंबई और मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में हैं।

जानकारी के अनुसार मनसे ने जिन सीटों की मांग की है, उनमें वर्ली, दादर-माहिम, सेवरी, मगाठाणे, डिंडोशी, जोगेश्वरी, वर्सोवा, घाटकोपर पश्चिम, चेंबूर, ठाणे, भिवंडी ग्रामीण, कल्याण ग्रामीण, नासिक पूर्व, वाणी, पंढरपुर, औरंगाबाद सेंट्रल और एक सीट पुणे की भी शामिल है। 

आगामी विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे का लक्ष्य अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) से मुकाबला करना है। सूत्रों के मुताबिक मनसे प्रमुख अपने भरोसेमंद लेफ्टिनेंट संदीप देशपांडे को वर्ली विधानसभा क्षेत्र में अपने भतीजे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ मैदान में उतार सकते हैं।

इस बीच मनसे के नितिन सरदेसाई दादर-माहिम से और शालिनी ठाकरे वर्सोवा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। हालांकि, 26 जून को होने वाले आगामी विधान परिषद चुनावों के लिए, मनसे भाजपा को चुनौती देने के लिए कमर कस रही है।

मनसे ने आगामी चुनाव के लिए मराठी फिल्म निर्माता और पार्टी नेता अभिजीत पानसे को कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

Web Title: Maharashtra Assembly Elections: Raj Thackeray's MNS wants to contest elections on 20 seats, demands put forward from BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे