महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी और शिवसेना के बीच तय हुआ 50-50 का फार्मूला, जल्द होगा एलान

By विकास कुमार | Published: July 9, 2019 08:52 AM2019-07-09T08:52:02+5:302019-07-09T08:58:09+5:30

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भी इस बात की पुष्टि है कि दोनों दलों के बीच चुनाव को लेकर सीटों का तालमेल हो गया है और जल्द ही इसका एलान किया जायेगा. दोनों दल सीटों में बराबर की हिस्सेदारी लेते हुए चुनाव मैदान में उतरेंगे.

Maharashtra assembly election: BJP and Shiv sena will fight on equal seat, udhav thakrey and amit shah meeting | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी और शिवसेना के बीच तय हुआ 50-50 का फार्मूला, जल्द होगा एलान

image source- The Week

Highlightsछोटे दलों के सहयोगियों को भी भाजपा और शिवसेना अपने-अपने हिस्से से सीटें देगी.ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री दोनों दल से होंगे. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भी इस बात की पुष्टि है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों का तालमेल हो गया है. दोनों घटक दल बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री को लेकर भी यही मॉडल अपनाया जायेगा. ढाई-ढाई साल के लिए सीएम दोनों दल से होंगे. 

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भी इस बात की पुष्टि है कि दोनों दलों के बीच चुनाव को लेकर सीटों का तालमेल हो गया है और जल्द ही इसका एलान किया जायेगा. दोनों दल सीटों में बराबर की हिस्सेदारी लेते हुए चुनाव मैदान में उतरेंगे. दोनों पार्टियों के मुख्यमंत्री भी आधे-आधे कार्यकाल के लिए बनाए जायेंगे. छोटे दलों के सहयोगियों को भी भाजपा और शिवसेना अपने-अपने हिस्से से सीटें देंगी. रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई गठबंधन की साझेदार हो सकती है. 

लोकसभा चुनाव 2019 में दोनों पार्टियों ने साथ मिल कर चुनाव लड़ा था और प्रदेश की 41 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. वहीं, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को 5 सीटें मिली थी. 

लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहे राजनीतिक रस्साकशी को दूर किया था. मीडिया में उस दौरान भी ख़बरें आई कि  शिवसेना ने विधानसभा चुनाव के लिए 50-50  का फार्मूला अमित शाह के सामने रखा है. 

पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं आने की स्थिति में दोनों दल एक साथ आ गए थे. बीजेपी के 122 और शिवसेना के 63 विधायक चुन कर आये थे. वहीं, कांग्रेस के 42 और एनसीपी के 41 विधायक चुने गए थे. 


 

Web Title: Maharashtra assembly election: BJP and Shiv sena will fight on equal seat, udhav thakrey and amit shah meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे