महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा- कांग्रेस के विधायक सुरक्षित और सही जगह पर
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 24, 2019 12:12 IST2019-11-24T12:00:01+5:302019-11-24T12:12:29+5:30
महाराष्ट्र में बीजेपी की ओर से भी बयान आया। बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा, ''जो लोग पिछले 10 दिनों में अपने न्यूनतम साझा कार्यक्रम के बारे में फैसला नहीं ले सके वे राज्यपाल के सामने 10 मिनट में विधायकों की परेड कैसे करा सकते हैं?''

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण। (फोटो- एएनआई)
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर दावा किया कि कांग्रेस के विधायक सुरक्षित और सही जगह पर हैं। उनका कहना है कि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के पास पर्याप्त संख्याबल है।
अशोक चव्हाण ने मीडिया से कहा, ''मैं पवार साब से मिला। मुझे बताया गया कि अजित पवार द्वारा विधायकों के पत्र का दुरुपयोग किया गया। शरद पवार साब के विधायकों ने उस पत्र के जरिये किसी तरह का समर्थन देने से मना कर दिया, उन्होंने कहा कि उनके पत्र का दुरुपयोग किया गया था।''
Ashok Chavan, Congress: Shiv Sena-NCP-Congress have the number. Many MLAs who were led astray have come back. Rest of them will also come back. Our all 44 MLAs are safe at the right place. We need not worry about anything. #Maharashtrahttps://t.co/8PXhH7OjzW
— ANI (@ANI) November 24, 2019
अशोक चव्हाण ने आगे कहा, ''शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के पास संख्याबल है। गुमराह किए गए कई विधायक वापस आ चुके हैं। बाकी बचे विधायक भी वापस आ जाएंगे। हमारे सभी विधायक सुरक्षित और सही जगह पर हैं। हमें किसी चीज के बारे में कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।''
इससे पहले विधायकों की संख्या को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया। उन्होंने कहा कि 165 विधायक शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ हैं।
वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी की ओर से भी बयान आया। बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा, ''जो लोग पिछले 10 दिनों में अपने न्यूनतम साझा कार्यक्रम के बारे में फैसला नहीं ले सके वे राज्यपाल के सामने 10 मिनट में विधायकों की परेड कैसे करा सकते हैं?''