महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले में रिश्वत मांगने के आरोप में महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 11, 2020 16:16 IST2020-12-11T16:16:17+5:302020-12-11T16:16:17+5:30

Maharashtra: A case has been registered against a woman policeman for demanding bribe in Raigad district | महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले में रिश्वत मांगने के आरोप में महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले में रिश्वत मांगने के आरोप में महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे, 11 दिसंबर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक व्यक्ति से उसके रिश्तेदारों की अग्रिम जमानत रद्द नहीं करने के एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एसीबी के मुताबिक पुलिस नायक पद पर नेराल पुलिस थाने में तैनात रेखा सचिन मोहिते सालुंके (32) ने पुलिस में दर्ज एक प्राथमिकी में शिकायतकर्ता की मां, भाई और चाची की अग्रिम जमानत रद्द नहीं करने के एवज में रिश्वत की मांग की।

एसीबी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक महिला पुलिस कर्मी पर आरोप है कि उसने कुल 40 हजार रुपये की मांग की जिसमें 15 हजार रुपये उसने स्वयं के लिए और बाकी रुपये सहायक पुलिस निरीक्षक अविनाश पाटिल के लिए मांगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और एसीबी की ठाणे शाखा आगे की जांच करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: A case has been registered against a woman policeman for demanding bribe in Raigad district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे