महाराष्ट्रः मदरसे में दी गई थी दावत, बिरयानी खाकर 30 बच्चे बीमार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 18, 2018 01:03 PM2018-01-18T13:03:21+5:302018-01-18T13:07:46+5:30

भिवंडी स्थित एक मदरसे में बिरयानी खाकर 30 बच्चे बीमार हो गए। पांच को गंभीर हालत में मुंबई रेफर किया गया है।

Maharashtra: 30 children fell illafter consuming Biryani in Diwan Shah Madrasa | महाराष्ट्रः मदरसे में दी गई थी दावत, बिरयानी खाकर 30 बच्चे बीमार

महाराष्ट्रः मदरसे में दी गई थी दावत, बिरयानी खाकर 30 बच्चे बीमार

भिवंडी के एक मदरसे की बिरयानी खाकर 30 छात्र बीमार हो गए। सभी को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद स्थानीय आईजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच बच्चों की हालत गंभीर थी जिसके बाद उन्हें मुंबई रेफर किया गया है।  इन सभी की उम्र 12-15 साल बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार सुबह मदरसे में दावत का आयोजन किया गया था। दावत में गोश्त की बिरयानी परोसी गई जिसे खाकर बच्चों की हालत खराब होना शुरू हुई। सभी को अस्पताल ले जाया गया। भिवंडी के तहसीलदार का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


आईजीएम अस्पतला के डॉ. अनिल थरोटा के मुताबिक 26 बच्चे लाए गए थे। सभी को फूड पॉयजनिंग की शिकायत थी। इनमें से पांच बच्चों को गंभीर हालत में मुंबई रेफर किया गया है। बाकी का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही चल रहा है। 
 

 

Web Title: Maharashtra: 30 children fell illafter consuming Biryani in Diwan Shah Madrasa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे