महंत नरेंद्र गिरि मौत: शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार से हिरासत में लिया गया

By भाषा | Published: September 21, 2021 07:24 PM2021-09-21T19:24:02+5:302021-09-21T19:24:02+5:30

Mahant Narendra Giri death: Disciple Anand Giri detained from Haridwar | महंत नरेंद्र गिरि मौत: शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार से हिरासत में लिया गया

महंत नरेंद्र गिरि मौत: शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार से हिरासत में लिया गया

लखनऊ, 21 सितंबर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार से हिरासत में लिया है।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया कि आनंद गिरि के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज होने के बाद उन्हें सोमवार रात हिरासत में लिया गया।

सोमवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने अपने श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि के शव के पास सात-आठ पेज का एक सुसाइड नोट पाया गया जिसमें उन्होंने कई बातें लिखी थीं।

कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट में तीन लोगों के नाम थे और प्राथमिकी के आधार पर आनंद गिरि को हिरासत में लिया गया हैं ।

उन्होंने बताया, "उसे आगे की जांच के लिए इलाहाबाद लाया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि मामले में सबूत एकत्र किए जा रहे हैं।

कुमार ने कहा कि मामले की 'निष्पक्ष और पारदर्शी' जांच जारी है और राज्य पुलिस मामले को संभालने में सक्षम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahant Narendra Giri death: Disciple Anand Giri detained from Haridwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे