भाजपा विधायक बनेंगे महामंडलेश्वर

By भाषा | Updated: March 26, 2021 21:04 IST2021-03-26T21:04:46+5:302021-03-26T21:04:46+5:30

Mahamandaleshwar will become BJP MLA | भाजपा विधायक बनेंगे महामंडलेश्वर

भाजपा विधायक बनेंगे महामंडलेश्वर

हरिद्वार, 26 मार्च हरिद्वार जिले के ज्वालापुर (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश राठौर निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बनने जा रहे हैं। आगामी 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या शाही स्नान से पहले उनका पट्टाभिषेक किया जाएगा।

निरंजनी अखाड़े में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज और सचिव रवींद्र पुरी महाराज से शुक्रवार को विधायक ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद विधायक राठौर ने बताया कि राजनीति के साथ-साथ अब उन्हें धर्म के काम भी करने हैं इसलिए वह सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर बनने जा रहे हैं।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उदाहरण देते हुए विधायक राठौर ने कहा कि योगी एक संत है और अपने दोनों धर्म बड़ी खूबी के साथ निभा रहे हैं । उन्होंने कहा कि इसी तरह महामंडलेश्वर बनने के बाद उनके राजनीतिक जीवन पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वह धर्म और कर्म दोनों कामों को एक साथ करेंगे।

निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि राठौर विधायक होने के साथ-ही एक अच्छे कथावाचक हैं और सनातन धर्म संस्कृति का ज्ञान भी रखते हैं इसलिए आने वाली 12 अप्रैल के शाही स्नान से पहले उन्हें निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahamandaleshwar will become BJP MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे