Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं को महाकुंभ लेकर जा रही ट्रेन पर पथराव, खिड़कियों के शीशे टूटे; महाराष्ट्र की वारदात

By अंजली चौहान | Updated: January 13, 2025 07:00 IST2025-01-13T06:53:17+5:302025-01-13T07:00:53+5:30

Maha Kumbh 2025:जलगांव के पास ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए

Maha Kumbh 2025 Stones pelted on train carrying devotees to Maha Kumbh windows broken Maharashtra incident | Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं को महाकुंभ लेकर जा रही ट्रेन पर पथराव, खिड़कियों के शीशे टूटे; महाराष्ट्र की वारदात

Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं को महाकुंभ लेकर जा रही ट्रेन पर पथराव, खिड़कियों के शीशे टूटे; महाराष्ट्र की वारदात

Highlightsपुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैहमले में बी6 कोच की खिड़कियां क्षतिग्रस्त

Maha Kumbh 2025: आज से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। देश-दुनिया के श्रद्धालुओं का महाकुंभ पहुंचना जारी है। इस बीच, महाराष्ट्र के जलगांव से एक शर्मनाक हरकत सामने आई है। जहां सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। जिसमें ज्यादातर यात्री प्रयागराज जाने वाले थे।

हमला ट्रेन के स्टेशन से रवाना होने के दो से तीन किलोमीटर बाद हुआ, जिससे बी6 कोच की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा। प्रयागराज में कुंभ मेले में यात्रा कर रहे कई यात्रियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। यात्रियों में से एक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नुकसान को दर्शाया गया है और रेलवे अधिकारियों से ट्रेनों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

घटना के बाद जलगांव रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने चलती ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे खिड़कियां टूट गईं। जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान करने और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस कुंभ मेले में जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक लोकप्रिय ट्रेन है। अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे।

Web Title: Maha Kumbh 2025 Stones pelted on train carrying devotees to Maha Kumbh windows broken Maharashtra incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे