मध्यप्रदेश : कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 6, 2021 19:32 IST2021-08-06T19:32:04+5:302021-08-06T19:32:04+5:30

Madhya Pradesh: Three members of the same family died due to the leakage of poisonous gas in the well. | मध्यप्रदेश : कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश : कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

भिण्ड(मप्र), छह अगस्त मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर पुलिस थानांतर्गत ग्राम परा में शुक्रवार को कुएं से जहरीली गैस निकलने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

भिण्ड जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने बताया कि यह हादसा आज दोपहर करीब 12:00 बजे उस वक्त हुआ, जब एक किसान परिवार के तीन सदस्य कुएं में लगे सिंचाई पंप की मोटर निकालने के लिए 30 फुट गहरे कुएं में उतरे थे।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले भूरे खान (30) कुएं के अंदर मोटर निकालने के लिए गया। जब वह वापस नहीं आया, तो उसके बाद उसी परिवार के बशारत खान (40) गए और उसके बाद उनके भी ना आने पर उस परिवार का तीसरा सदस्य हनीफ खान (42) गया।

खरपुसे ने कहा कि जब तीनों में से कोई भी वापस नहीं आया तो परिवार के अन्य लोगों एवं ग्रमीणों ने अटेर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) एवं पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर तीनों को बाहर निकाला एवं अस्पताल में भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन तीनों को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार कुएं में किसी जहरीली गैस के रिसाव से तीनों की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम कर शव परिवार के सुपुर्द कर दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Three members of the same family died due to the leakage of poisonous gas in the well.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे