मध्य प्रदेश : पेट्रोल पम्प पर 100-100 रुपये के नकली नोट चलाने की कोशिश में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 20, 2021 20:29 IST2021-07-20T20:29:32+5:302021-07-20T20:29:32+5:30

Madhya Pradesh: Three arrested for trying to run fake notes of Rs 100 each at petrol pump | मध्य प्रदेश : पेट्रोल पम्प पर 100-100 रुपये के नकली नोट चलाने की कोशिश में तीन गिरफ्तार

मध्य प्रदेश : पेट्रोल पम्प पर 100-100 रुपये के नकली नोट चलाने की कोशिश में तीन गिरफ्तार

इंदौर, 20 जुलाई मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने एक पेट्रोल पम्प पर 100-100 रुपये के नकली नोट चलाने की कोशिश के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 2,000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं।

सांवेर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांवेर क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्णपाल सिंह (24), कृष्णपाल डोडिया (21) और विमल ठक्कर (21) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि तीनों युवकों ने सोमवार रात पेट्रोल पंप पर अपनी कार में 2,000 रुपये का डीजल भरवाया और इसके बदले पंप कर्मियों को 100-100 रुपये के 20 नकली नोट थमा दिए।

अधिकारी ने बताया कि संदेह होने पर पंप कर्मियों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में पुलिस की विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Three arrested for trying to run fake notes of Rs 100 each at petrol pump

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे