Video: नहीं मिला एम्बुलेंस तो पिता ने मृत बच्चे को थैले में रखकर मोटसाइकिल के डिग्गी में डाला-पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2022 08:06 AM2022-10-20T08:06:59+5:302022-10-20T08:15:11+5:30

यही नहीं मृत बच्चे के पिता ने यह आरोप लगाया है कि सिंगरौली जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने उसकी पत्नी को एक निजी क्लीनिक में भेज था जहां दंपति से अल्ट्रासाउंड जांच के लिए पांच हजार रुपए लिए गए थे।

Madhya Pradesh Singrauli man carry dead newborn baby in poly bag in bike side compartment viral video | Video: नहीं मिला एम्बुलेंस तो पिता ने मृत बच्चे को थैले में रखकर मोटसाइकिल के डिग्गी में डाला-पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय

फोटो सोर्स: Twitter @journo_jitendra

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक शख्स द्वारा अपने मृत बच्चे को थैले में करके मोटसाइकिल के डिग्गी में लाते देखा गया है। घटना के सामने आने के बाद इसके जांच के आदेश दे दिए गए है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक व्यक्ति एम्बुलेंस न मिल पाने के बाद अपने मृत नवजात शिशु को मोटरसाइकिल से बंधे थैले में रखकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचा। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। 

घटना का वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें एक शख्स को मोटरसाइकिल के डिग्गी में रखे थैले से बच्चे को निकाल रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के निवासी दिनेश भारती ने आरोप लगाया कि सिंगरौली जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने उसकी पत्नी को प्रसव से पहले कुछ जांच के लिए एक निजी क्लीनिक में भेज दिया, जहां दंपति से अल्ट्रासाउंड जांच के नाम पर कथित तौर पर 5,000 रुपए लिए गए। उसने बताया कि उसकी पत्नी ने सोमवार को जिला अस्पताल में एक मृत बच्चे को जन्म दिया। 

भारती ने आरोप लगाया कि उसने जब अपनी पत्नी और मृत बच्चे को घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस मांगी तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उसकी मदद नहीं की। आपको बता दें कि सिंगरौली के जिलाधिकारी राजीव रंजन मीणा ने कहा कि उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के नेतृत्व वाला एक दल आरोपों की जांच करेगा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक शख्स अपने मृत बच्चे को मोटरसाइिकल के डिग्गे से निकाल रहा है। वीडियो शुरू होते ही देखा जा रहा है कि शख्स अपनी मोटरसाइकिल का डिग्गी खोलता है और उसके अंदर से एक थैला निकलता है। 

इसके बाद उसकी पत्नी इस थैले को जमीन पर रख कर मरे हुए बच्चे को बाहर निकालती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और ऐसे में यूजर्स सरकार के साथ अधिकारियों की भी आलोचना कर रहे है। 

Web Title: Madhya Pradesh Singrauli man carry dead newborn baby in poly bag in bike side compartment viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे