मध्य प्रदेश: मिड-डे मील के नाम पर नमक रोटी और नहर का पानी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 9, 2018 03:06 PM2018-01-09T15:06:06+5:302018-01-09T15:28:46+5:30

प्राथमिक शिक्षा के मामले में मध्यप्रदेश की स्थिति अपने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र से भी ज्यादा खराब हो गई है।

Madhya Pradesh: Serving roti, salt and Canal water in Mid day Meal in a Government primary school of chhatarpur district | मध्य प्रदेश: मिड-डे मील के नाम पर नमक रोटी और नहर का पानी

मध्य प्रदेश: मिड-डे मील के नाम पर नमक रोटी और नहर का पानी

सरकारी प्राथमिक स्कूल की बदहाली एक नई तस्वीर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आई है। छतरपुर के सूरजपुर गांव के एक शासकीय स्कूल की बदहाल बुनियादी सुविधाओं का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बच्चों को मिड-डे-मील के नाम पर रोटी के साथ महज नमक परोसा जा रहा है। इतना ही नहीं ये बच्चें स्कूल के पास से गुजरने वाली नहर का पानी पीने को मजबूर है।

इस मामले में जब जिला कलेक्टर रमेश भंडारी से बात की गई तो उन्होंने जांच का हवाला देते हुए कहा कि अगर ऐसी कोई समस्या पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं मध्य प्रेदश की शिक्षा मंत्री ने इस तरह के मामलों के लिए एक जांच टीम का गठन करने की बात कही है।







बता दें कि प्राथमिक शिक्षा के मामले में मध्यप्रदेश की स्थिति अपने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र से भी ज्यादा खराब हो गई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते छह सालों में प्रदेश के सवा लाख स्कूलों में 25 लाख से ज्यादा बच्चों स्कूल छोड़ दिया है। साल 2011 से 2016 दौरान प्रारंभिक शिक्षा में नामांकन में समग्र रूप से 26.44 लाख की गिरावट हुई है। 

कक्षा एक से पांच तक का नामांकन अनुपात 106.58 लाख से घटकर वर्तमान में 80.94 लाख ही रह गया है। अगर बाकी राज्यों से तुलना करें तो पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र से बहुत ज्यादा बुरी स्थिति मध्यप्रदेश की हो गई है।

Web Title: Madhya Pradesh: Serving roti, salt and Canal water in Mid day Meal in a Government primary school of chhatarpur district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे