लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेशः ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर लगे पोस्टर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 8, 2019 19:36 IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर जहां सहमति नहीं बन पा रही है वहीं मध्य प्रदेश से एक नई मांग उठने लगी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद अब उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष की कमान दिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है.

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी से अपील की है कि कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही सौंपी जाए.सिंधिया समर्थकों ने भोपाल में कांग्रेस आफिस के बाहर भी ये बैनर लगा दिए हैं

भोपाल, 8 जुलाईः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर जहां सहमति नहीं बन पा रही है वहीं मध्य प्रदेश से एक नई मांग उठने लगी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद अब उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष की कमान दिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. सिंधिया समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर बैनर पोस्टर तक लगा दिए हैं.

कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के जोश और युवा तरुणाई का हवाला देते हुए राहुल गांधी से अपील की है कि कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही सौंपी जाए. कार्यकर्ताओं ने इस मांग का पोस्टर भी सिंधिया समर्थकों ने लगा दिया है, जिनमें राहुल गांधी से अपील की गई है कि सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए.

सिंधिया समर्थकों ने भोपाल में कांग्रेस आफिस के बाहर भी ये बैनर लगा दिए हैं, जिसके बाद अब अध्यक्ष पद को लेकर एक बार फिर सिंधिया के नाम की बहस तेज हो चुकी है. कार्यकर्ताओं के अलावा सिंधिया समर्थक राज्य के श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने भी सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सिंधिया युवा है और युवा नेतृत्व को पार्टी की कमान सौंपनी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के इस्तीफे के कुछ ही दिन बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राष्ट्रीय महासचिव पद से अपना इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते हुए सिंधिया ने राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया और पार्टी के लिए ऐसी अहम जिम्मेदारी दी. उन्होंने कहा कि मैं अपना इस्तीफा पहले ही दे चुका हूं.

राजपूत ने कहा नहीं लगाए जाने चाहिए पोस्टर

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए लगाए गए पोस्टर पर सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि कार्यकर्ताओं ने अति उत्साह में पोस्टर लगा दिया है जो कि गलत है. इसे जल्द ही हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष का निर्णय केंद्र संगठन करेगा. वहीं केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीताशरण शर्मा के आरोपों पर बोलते हुए कहा कि भाजपा ने जो पंद्रह साल में फैलाव किया है उसे समेटने में समय लगेगा. बता दें कि शर्मा ने सूबे में कानून व्यवस्था ठप होने का आरोप लगाया था.

सिंधिया समर्थक मंत्री ने उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद सिंधिया समर्थक महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इमरती देवी के इस्तीफे दिए जाने के बाद इस बात के कयास लगने लगे हैं कि सिंधिया समर्थक संगठन में अपने पदों से इस्तीफा देना शुरु करेंगे. यहां उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में सिंधिया की हार को लेकर उनके समर्थकों में निराशा है. वहीं मंत्री इमरती देवी ने सिंधिंया की हार को लेकर परिणामों के बाद ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया था.

सिंधिया नहीं प्रियंका को बनाया जाए अध्यक्ष

सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग पर प्रदेश सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया के बजाय प्रियंका गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग की है. वर्मा ने कहा है की गांधी परिवार के बिना कांग्रेस को नहीं संभाला जा सकता है. वहीं मध्य प्रदेश के डीजीपी वी के सिंह के लड़कियों की आजादी पर बढ़ते अपराध वाले बयान पर सज्जन सिंह ने डीजीपी की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा है की प्रदेश में सबको बराबरी का हक है. वर्मा ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियाज खान के माब लिंचिंग पर डर को बेबुनियाद बताते हुए कहा है की किसी को डरने की जरुरत नहीं है.

टॅग्स :ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधियामध्य प्रदेशभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा