मध्य प्रदेश: भारत बंद का दिखा मिला-जुला असर, पुलिस ने ड्रोन से रखी निगरानी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 30, 2020 04:23 IST2020-01-30T04:23:50+5:302020-01-30T04:23:50+5:30
पुराने शहर में बंद का असर ज्यादा देखा जा गया, यहां पर इकबाल मैदान में पिछले लंबे समय से सीएए और एनआरसी के विरोध में एक धरना भी दिया जा रहा है. बंद के दौरान पूरे समय पुराने शहर में पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाती रही और अफवाह फैलाने वालों को नसीहद दी जाती रही. पुलिस के आला अधिकारी भी पूरे शहर पर नजर रखे रहे.

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
सीएए और एनआरसी के विरोध में भारत बंद का राजधानी भोपाल में मिला-जुला असर दिखाई दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था. पुलिस ने ड्रोन के सहारे बंद के दौरान शहर के मोहल्लों में निगरानी रखी.
पुराने शहर में इसका खासा असर रहा, तो नये शहर में बंद का असर नजर नहीं आया. राजधानी भोपाल में बुधवारा, इतवारा, सुल्तानिया रोड, जहांगीराबाद, शाहजहानाबाद, काजी कैंप आदि पुराने शहर के इलाकों में पूरी तरह से बंद खासा असर दिखाई दिया. वहीं पीर गेट इलाके में बंद का मिला जुला असर रहा.
बंद के दौरान पुलिस ने पुराने शहर में ड्रोन से नजर रखी. शहरभर में बेरिगेट्स लगाकर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया था. संवेदनशील इलाकों में जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी मैदान में तैनात रहे.
पुराने शहर में बंद का असर ज्यादा देखा जा गया, यहां पर इकबाल मैदान में पिछले लंबे समय से सीएए और एनआरसी के विरोध में एक धरना भी दिया जा रहा है. बंद के दौरान पूरे समय पुराने शहर में पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाती रही और अफवाह फैलाने वालों को नसीहद दी जाती रही. पुलिस के आला अधिकारी भी पूरे शहर पर नजर रखे रहे.
ऑटो में मिली तलवारें और बेसबाल के डंडे
राजधानी भोपाल में बंद के दौरान जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, वहीं शहर के महाराणा प्रताप नगर में एक ऑटो पलटने पर उसमें तलवार और बेसबाल के डंडे बरामद हुए, जो कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है कि वे तलवार और बेसबाल के डंडे लेकर कहां जा रहे थे. पुलिस ने दोनों को महाराणा प्रताप नगर थाने में रखा है.