मध्यप्रदेश : शिवपुरी में मामी-भांजी की नदी में डूबने से मौत
By भाषा | Updated: July 16, 2021 21:55 IST2021-07-16T21:55:42+5:302021-07-16T21:55:42+5:30

मध्यप्रदेश : शिवपुरी में मामी-भांजी की नदी में डूबने से मौत
शिवपुरी (मध्य प्रदेश), 16 जुलाई जिले के भौती थाना क्षेत्र की पारोंच नदी में शुक्रवार को कपड़े धोने गई 20 वर्षीय एक महिला और उसकी 14 वर्षीय भांजी की डूबने से मौत हो गई।
भौती थाना की प्रभारी पूनम सविता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे राधा बंशकार (20) और उसकी भांजी सोनिया (14) गांव की पारोंच नदी पर कपड़े धोने गई थीं।
उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कपड़े धोने के दौरान अचानक सोनिया का पैर फिसला और वह पानी में गिरी। उसी समय उसने बचाव के लिए किनारे बैठी अपनी मामी राधा की साड़ी पकड़ ली जिससे राधा भी पानी में डूबने लगी।
सविता ने बताया कि मौके पर खेल रहे बच्चों ने हादसे की जानकारी स्थानीय पुजारी को दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकलवाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
सविता ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।