लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: 20 मिनट में हुई सीएम कमलनाथ की उंगली की सर्जरी, शिवराज ने कसा तंज, कहा- आमजन को भी मिले ऐसी सुविधा

By राजेंद्र पाराशर | Updated: June 22, 2019 19:43 IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज कराने को लेकर भी राजनीति होती रही. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके स्वस्थ होने की कामना के साथ कटाक्ष भी किया. 

Open in App

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज कराने को लेकर भी राजनीति होती रही. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके स्वस्थ होने की कामना के साथ कटाक्ष भी किया. वहीं इसका जवाब मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने दिया। उन्होंने कहा कि आमजन को इलाज के लिए भटकना न पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री भी आमजन की तरह ही अपना इलाज शासकीय अस्पताल में करा रहे हैं.

दरअसल मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार की शाम को व्हीआईपी कल्चर को छोड़कर आम आदमी की तरह अपना इलाज कराने राजधानी के शासकीय अस्पताल पहुंचे. यहां उन्हें हाथ की उंगली में समस्या के चलते डाक्टरों ने अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज कराने की सलाह दी. साथ ही आज शनिवार की सुबह उंगली की सर्जरी करने की बात कही. इसी बीच उनके इस तरह के इलाज कराने पर भी राजनीति शुरु हो गई. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जब इस बात का पता चला कि मुख्यमंत्री इलाज कराने हमीदिया चिकित्सालय गए हैं, तो उन्होंने पहले तो उनके स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि आपका, हमीदिया में इलाज कराने का फैसला प्रशंसनीय और स्वागतयोग्य है.साथ ही मैं यह चाहता हूं कि आमजन को भी इसी तरह का इलाज मिले, ताकि उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े.

शिवराज सिंह के इस ट्वीट के बाद भला कांग्रेस नेता कैसे जवाब देने से चूक जाते.इस मामले में खुद मुख्यमंत्री की मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा आगे और उन्होंने भी ट्वीट कर कहा कि आप भी (शिवराज सिंह चौहान) 13 साल मुख्यमंत्री रहे हैं. कांग्रेस सरकार आमजन को शासकीय अस्पतालों में भी बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसको लेकर वचनबद्ध है. मुख्यमंत्री ने इसीलिए आमजन की तरह ही सामान्य तरीके से भर्ती होकर इलाज कराने का निर्णय लिया है.

सर्जरी में लगे 20 मिनट

मुख्यमंत्री कमलनाथ के दाएं हाथ की अंगुली (अनामिका) में दर्द और जकड़न (ट्रिगर फिंगर) की समस्या के बाद भोपाल के हमीदिया शासकीय अस्पताल में उनका सफल आपरेशन हुआ. मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया सीएम कमलनाथ आज सुबह 8.45 पर भोपाल के हमीदिया शासकीय अस्पताल में अपने दाहिने हाथ की उंगली की सर्जरी के लिए भर्ती हुए. सारी जांचों के बाद सुबह 10 बजे उनका आपरेशन प्रारंभ हुआ, जो करीब 20 मिनट चला. उनका आपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. वे स्वस्थ और ठीक हैं. उनका आपरेशन भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डा. संजीव गौर व आदित्य अग्रवाल की टीम ने किया.

टॅग्स :मध्य प्रदेशभोपालकमलनाथशिवराज सिंह चौहानभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारत अधिक खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा