लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेशः मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज, कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद कार्रवाई

By मुकेश मिश्रा | Updated: May 14, 2025 22:29 IST

कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्दे इशारा ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की ओर था।मंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं और अब उनके इस्तीफे की मांग भी उठने लगी है।विजय शाह का मुंह काला करता है, तो 51,000 रुपये की नकद राशि इनाम में देंगी।

इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार में आदिवासी कल्याण मंत्री विजय शाह पर उनके विवादित बयान के चलते एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद इंदौर के मानपुर थाने में उनपर केस दर्ज किया गया है। विवाद कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

विवाद का कारण

मंत्री विजय शाह ने महू के मानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, "जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, वही कटे-पीटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई।" हालांकि, उन्होंने कर्नल सोफिया का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की ओर था।

हाईकोर्ट का सख्त रुख

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। हाईकोर्ट के आदेश की प्रति मिलते ही पुलिस ने मंत्री विजय शाह पर केस दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई से मंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं और अब उनके इस्तीफे की मांग भी उठने लगी है।

विपक्ष का हमला

कांग्रेस ने विजय शाह के बयान को सेना और महिलाओं का अपमान बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री से विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है। इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और मंत्री का पुतला फूंका। कांग्रेस से जुड़ी महिला पार्षद यशस्वी पटेल ने विवाद को और आगे बढ़ाते हुए घोषणा की है कि यदि कोई व्यक्ति विजय शाह का मुंह काला करता है, तो उसे वह 51,000 रुपये की नकद राशि इनाम में देंगी।

विजय शाह का पक्ष

विवाद बढ़ने के बाद मंत्री विजय शाह ने अपने बचाव में कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। बीजेपी ने भी मंत्री का बचाव करते हुए कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

कांग्रेस का प्रदर्शन

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रीगल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर एकत्र हुए और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों ने गांधी प्रतिमा पर कर्नल सोफिया कुरैशी और सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह के पोस्टर लगाकर उनका दूध से अभिषेक किया।

आगे की स्थिति

अब जबकि एफआईआर दर्ज हो चुकी है, मंत्री विजय शाह की कुर्सी खतरे में पड़ गई है। कांग्रेस ने मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर अपना दबाव बढ़ा दिया है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या मंत्री विजय शाह अपने पद पर बने रह पाते हैं।

टॅग्स :Madhya Pradeshपाकिस्तानPakistan
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की