एमपी में कोरोना केसः मुख्यमंत्री चौहान ने कहा- घर में मनाएं होली, स्विमिंग पूल, सिनेमाघर, जिम जाने से बचें

By शिवअनुराग पटैरया | Published: March 25, 2021 07:48 PM2021-03-25T19:48:53+5:302021-03-25T21:19:20+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों से चिंतित प्रदेश सरकार ने चार और जिलों बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में रविवार को लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है.

madhya pradesh Corona case Chief Minister shivraj singh Chauhan Celebrate Holi at home avoid swimming pool cinema gym | एमपी में कोरोना केसः मुख्यमंत्री चौहान ने कहा- घर में मनाएं होली, स्विमिंग पूल, सिनेमाघर, जिम जाने से बचें

शादी समारोह में 50 तथा शव यात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति के सम्मिलित होने पर प्रतिबंध रहेगा.

Highlightsराज्य के इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला पहले ही किया जा चुका है.अब तक कोविड-19 की रोकथाम के लिये 26,90,646 लोगों को टीका लगाया गया है.अगले तीन माह में सभी लक्षित समूहों को टीका लगाया जा सके.

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए सतर्कता आवश्यक है.

अत: होली के त्योहार को अपने घरों तक सीमित करते हुए 'मेरी होली-मेरे घर' के सिद्धांत का अनुसरण करना आवश्यक है. संपूर्ण मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के मद्देनजर मेले, चल समारोह सहित अन्य सार्वजनिक आयोजन और सार्वजनिक रूप में लोगों का एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा.

रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के बाद कहा है कि प्रदेश के ऐसे जिलों, जहाँ कोविड के साप्ताहिक पॉजिटिव केसेस का प्रतिदिन औसत 20 से ज्यादा है, में शादी समारोह में 50 तथा शव यात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति के सम्मिलित होने पर प्रतिबंध रहेगा.

उठावना, मृत्यु-भोज आदि कार्यक्रमों में भी 50 से अधिक लोग सम्मिलित नहीं हो सकेंगे. इन जिलों में स्विमिंग पूल, सिनेमाघर, जिम आदि बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा. टेक अवे भोजन की व्यवस्था जारी रहेगी. बंद हाल के कार्यक्रम में 50 प्रतिशत हाल की क्षमता (अधिकतम 100 व्यक्ति) सम्मिलित हो सकेंगे.

जनता के हित में लिए गए हैं फैसले:  मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सात शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में में 28 मार्च को लॉकडाउन होने के कारण होली दहन तथा शब-ए-बारात को सांकेतिक रूप से मनायें जाने की सहमति दी जा सकेगी.

प्रदेश के जिन जिलों में कोविड के साप्ताहिक पॉजिटिव केसेस का औसत प्रतिशत प्रतिदिन 20 से कम है. वहाँ क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी जन-सुनवाई के कार्यक्रम स्थगित रखने और विवाह, अंतिम संस्कार जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने वालों की संख्या निर्धारित करने संबंधी निर्णय ले सकेगी.

तीन माह में होगा सभी का टीकाकरण: मुख्यमंत्री चौहान ने कोविड 19 के टीकाकरण की प्रक्रिया को गति देने और सभी जिलों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने और बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में अब तक 26 लाख 90 हजार 646 व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है.

प्रदेश में प्रतिदिन 3 लाख व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं. प्रति सप्ताह चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे. आगामी 3 माह में सभी लक्षित समूहों का टीकाकरण किए जाने की योजना है.

Web Title: madhya pradesh Corona case Chief Minister shivraj singh Chauhan Celebrate Holi at home avoid swimming pool cinema gym

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे