लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर मची रार

By शीलेष शर्मा | Updated: August 30, 2019 17:51 IST

मध्य प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस का वापसी करीब 15 वर्षों बाद हुई है। कमलनाथ के अध्यक्ष पद छोड़ने बाद से इस पर आसीन होने के लिए कांग्रेस नेताओं में होड़ सी मची है। सूत्रों के मुताबिक, ताजा जानकारी यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज चल रहे हैं और कमलनाथ नहीं चाहते हैं कि सिंधिया अध्यक्ष बनें।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर आसीन होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं में होड़सूत्रों ने बताया कि सीएम कमलनाथ नहीं चाहते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अध्यक्ष बनें

हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब और राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस आतंरिक कलह का शिकार हो रही है. लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से कमलनाथ के इस्तीफे से खाली हुए पद पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना दावा ठोंक दिया है, जो पार्टी की आतंरिक कलह का बड़ा कारण बना हुआ है.

इसी सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दस जनपथ पर मुलाकात की.

सूत्र बताते है कि कमलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कुछ नामों का सुझाव पार्टी अध्यक्ष को दिया है क्योंकि वे नहीं चाहते कि राज्य प्रदेश इकाई की कमान ज्योतिरादित्य को सौंपी जाए.

इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी और गांधी परिवार से अपनी नजदीकी का लाभ उठाते हुए आलाकमान पर अध्यक्ष पद के लिए दबाव की राजनीति तेज कर दी है.

पार्टी सूत्रों का कहना था कि सिंधिया के इशारे पर उनके समर्थक नेताओं ने नेतृत्व को धमकी दी है कि सिंधिया को अगर प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया गया तो वे पार्टी छोड़ देगें.

पहले से बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस का नेतृत्व नहीं चाहता कि इस मोड़ पर ऐसा कुछ हो जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचता हो. नतीजा सोनिया गांधी, मध्य प्रदेश के नेताओं से नये अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा कर रही हैं ताकि आम सहमति से किसी वरिष्ठ नेता को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी जा सके और वह सभी को साथ लेकर चल सके.

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने इस बात से इंकार किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं अध्यक्ष का पद छोड़ा है तथा आज उन्होंने  पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से नया अध्यक्ष नियुक्त करने का आग्रह भी किया है. 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव हार जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को राहुल गांधी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन राहुल के इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था और उसी के बाद से मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर अपने दावेदारी ठोंक दी थी.

15 वर्षो बाद सत्ता में आई कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए जो नाम चर्चा में हैं उनमें ज्योतिरादित्य के अलावा दिग्विजय सिंह, बाला बच्चन, उमंग सेंगर, शोभा ओझा, अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह के नाम शामिल हैं. 

पार्टी सूत्रों का दावा था कि हरियाणा और मध्य प्रदेश में नये अध्यक्ष की नियुक्ति अगले 15 दिनों में की जा सकती है.

टॅग्स :मध्य प्रदेशकांग्रेसज्योतिरादित्य माधवराव सिंधियाकमलनाथसोनिया गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत