महिलाओं की चौकड़ी में टिमकी बजाते नजर आए MP सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडियो देख लोगों ने सुनाई खरीखोटी

By अनिल शर्मा | Published: January 24, 2022 03:05 PM2022-01-24T15:05:35+5:302022-01-24T15:14:05+5:30

सागर जिले के गांव वसा में शिवराज सिंह पहुंचे तो वहां की महिला भजन मंडली के कार्यक्रम में शरीक हो गए। महिलाओं की चौकड़ी में बैठकर सीएम शिवराज वहां के स्थानीय वाद्ययंत्र टिमकी बजाते नजर आए ।

madhya pradesh cm shivraj singh chouhan interacts with women plays local musical instruments | महिलाओं की चौकड़ी में टिमकी बजाते नजर आए MP सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडियो देख लोगों ने सुनाई खरीखोटी

महिलाओं की चौकड़ी में टिमकी बजाते नजर आए MP सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडियो देख लोगों ने सुनाई खरीखोटी

Highlightsएमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार सागर जिले के कोलखंड स्थित ग्राम वसा में पहुंचे थेयहां उन्होंंने महिला भजन मंडली के बीच टिमकी बजाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा हैकोविड प्रोटोकॉल को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स सीएम को निशाने पर लिया है

इंदौरः मध्य प्रदेश की मौजूदा बीजेपी सरकार 2023 में होनवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। यही कारण है कि इसके प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान राज्य के अलग-अलग इलकों में वोटरों को खुश करने में लगे हैं। रविवार को इसी बाबत वह सागर जिले की देवरी विधानसभा के कोलखंड स्थित ग्राम वसा में पहुंचे।

सागर जिले के इस गांव में शिवराज सिंह पहुंचे तो वहां की महिला भजन मंडली के कार्यक्रम में शरीक हो गए। यहां महिलाओं की चौकड़ी में बैठकर सीएम शिवराज ने वहां के स्थानीय वाद्ययंत्र टिमकी बजाने लगे। महिलाओं की ताल में ताल मिलाते शिवराज सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं खड़े होकर डांस भी कर रही हैं।

हालांकि ऐसा कर शिवराज सिंह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। इसलिए कि देशभर में जहां कोविड संक्रमितों की संख्या तेजी से फैल रही है, कई राज्यों सहित उनके प्रदेश में भी पाबंदियां लागूं हैं, शिवराज सिंह बिना मास्क के और भीड़भाड़ जैसे माहौल में इस काम को अंजाम दिया।

एक यूजर ने लिखा, सामाजिक दूरी के नियमों के बारे में क्या है और मेडिकल मास्क के साथ मास्क फेस ओ.. सॉरी सॉरी COVID नियम राजनेताओं के लिए लागू नहीं हैं। एक ने सीएम के इस कार्य को ओवरएक्टिंग करार दिया। एक अन्य ने लिखा कि मामाजी मोदीजी को रीप्लेस करना चाहते हैं। 2019 की जीत के बाद, अगले सीएम कार्यकाल के लिए उनकी उम्मीदवारी खुद ही फिसल रही है। तो मोदी जी की तरह - वह लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं (उम्मीद है कि बहुत देर नहीं हुई है) देर आए दुरुस्त आए।

एक ने लिखा, समय मिल जाए तो अपने प्रदेश पर भी ध्यान दे दो। इसके साथ एक अन्य यूजर ने लिखा- सही है। बजाओ बजाओ..कोरोना गया भाड़ में। सीएम का नया पोर्टफोलियों, ढोलकबाज मंत्री। 6 गज की दूरी को बनाए रखिए।

शिवराज ने भजन मंडली की महिलाओं की वाद्य यंत्रों की मांग पर इनमें से चार मंडलियों को 11-11 हजार रुपए दिए। यहां सीएम करीब 3 से 4 घंटे बस्तियों में घूम-घूम कर ग्रामीणों का हाल चाल जाना। 

Web Title: madhya pradesh cm shivraj singh chouhan interacts with women plays local musical instruments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे