मध्य प्रदेश: योग के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे सीएम कमलनाथ, शिवराज ने बताया संकीर्ण मानसिकता वाला

By राजेंद्र पाराशर | Published: June 21, 2019 08:55 PM2019-06-21T20:55:12+5:302019-06-21T20:55:12+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है. शिवराज ने कहा कि कमलनाथ योग को हिंदुत्व या संकीर्ण न मानें. इसके माध्यम से वह प्रदेश के बच्चों और राज्य की जनता को स्वस्थ रहने की प्रेरणा दे सकते थे.

Madhya Pradesh: CM Kamal Nath did not attend yoga program, Shivraj slams him | मध्य प्रदेश: योग के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे सीएम कमलनाथ, शिवराज ने बताया संकीर्ण मानसिकता वाला

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ पर योग के कार्यक्रम में हिस्सा न लेने को लेकर निशाना साधा। (फाइल फोटो)

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ के हिस्सा न लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन पर तंज कसा. बाद में कमलनाथ ने अपने निवास पर योग करते हुए फोटो मीडिया में जारी किया.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है. शिवराज ने कहा कि कमलनाथ योग को हिंदुत्व या संकीर्ण न मानें. इसके माध्यम से वह प्रदेश के बच्चों और राज्य की जनता को स्वस्थ रहने की प्रेरणा दे सकते थे. प्रदेश के मुखिया का काम केवल शासन-प्रशासन का संचालन करना नहीं, दिशा देना भी है. उन्होंने योग नहीं करके संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया.

राज्यपाल ने कहा योग करने का अपना-अपना तरीका

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि योग करने का सबका अपना-अपना तरीका है. मुख्यमंत्री योग करें ना करें, जनता तो कर रही है. जनता योग से जुड़ रही है और जब जनता जुड़ती है तो सबको जुड़ना पड़ता है. राज्यपाल ने अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों का भी उदाहरण दिया था. उन्होंने कहा था, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फणनवीस, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबने योग किया. मैंने भी गुजरात की मुख्यमंत्री रहते हमेशा योग किया. उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में सबके सामने योग करते नजर आते हैं.

कमलनाथ ने घर में किया योग, जारी की तस्वीर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के शासकीय कार्यक्रम में नहीं जाने को लेकर जब विवाद उठा और भाजपा ने इसे लेकर बयानबाजी तेज कर दी। इस पर मुख्यमंत्री निवास से मुख्यमंत्री का योग करते हुए एक फोटो जारी किया गया. मुख्यमंत्री निवास से मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीर जारी हुई जिसमें वो योगासन में बैठे दिखाए दे रहे हैं.

बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने सरकारी घर मुख्यमंत्री निवास में ही योग किया. मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यक्रम में भले ही नहीं पहुंचे, मगर उन्होंने ट्वीट के जरिए लोगों को योग करने की सलाह जरूर दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को शुभाकामनाएं. योग करें-स्वस्थ रहें. योग प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करें.

Web Title: Madhya Pradesh: CM Kamal Nath did not attend yoga program, Shivraj slams him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे