मप्र विस उपचुनाव : कांग्रेस ने दमोह सीट के लिए अजय टंडन को अपना उम्मीदवार घोषित किया

By भाषा | Updated: March 22, 2021 20:57 IST2021-03-22T20:57:09+5:302021-03-22T20:57:09+5:30

Madhya Pradesh by-election: Congress announces Ajay Tandon as its candidate for Damoh seat | मप्र विस उपचुनाव : कांग्रेस ने दमोह सीट के लिए अजय टंडन को अपना उम्मीदवार घोषित किया

मप्र विस उपचुनाव : कांग्रेस ने दमोह सीट के लिए अजय टंडन को अपना उम्मीदवार घोषित किया

भोपाल, 22 मार्च कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को अजय टंडन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

हालांकि, भाजपा ने अब तक आधिकारिक तौर से इस सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा इस सीट पर राहुल सिंह लोधी को मैदान में उतार सकती है।

लोधी 2018 के हुए चुनाव में इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गये थे, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने विधायक के पद इस्तीफा दे दिया और बाद में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गये। इससे यह सीट खाली हुई है।

इस सीट पर 17 अप्रैल को मतदान होगा और मतों की गिनती दो मई को होगी।

दमोह सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री जयंत मलैया वर्ष 1990 से 2018 तक छह बार विधायक रहे, लेकिन नवंबर 2018 में हुए चुनाव में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने मात्र 798 मतों से पराजित कर दिया था। हालांकि, अब लोधी कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ गये हैं।

वहीं, टंडन इस सीट पर दो बार मलैया से हार चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh by-election: Congress announces Ajay Tandon as its candidate for Damoh seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे