एमपी में 28 सीट पर उपचुनावः सीएम चौहान बोले- कमलनाथ जी कहते हैं बेदाग, अगर दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर भी इस्तेमाल करें तो दाग धुल नहीं सकते...

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 30, 2020 03:00 PM2020-10-30T15:00:11+5:302020-10-30T15:00:11+5:30

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी कहते हैं कि वो बिलकुल बेदाग हैं, लेकिन दाग बड़े गहरे हैं, बेनकाब चेहरे हैं। अगर दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर भी इस्तेमाल करें तो भी वो दाग धुल नहीं सकते इसलिए आप खुद को बेदाग कहना बंद करें।

Madhya pradesh by election 2020 Chief Minister Shivraj Singh Chauhan kamalnath washing powder world | एमपी में 28 सीट पर उपचुनावः सीएम चौहान बोले- कमलनाथ जी कहते हैं बेदाग, अगर दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर भी इस्तेमाल करें तो दाग धुल नहीं सकते...

कांग्रेस की कथनी और करनी में यही फर्क है। यह था पाप नम्बर 6- युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के झाँसे से छला। (photo-ani)

Highlightsशिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने नौकरियों में भर्ती पर प्रतिबंध लगा रखा था मैंने उस प्रतिबंध को हटाया। सरकारी नौकरियां दे सकते हैं उतनी भर्तियां कर अपने बच्चों को रोज़गार देंगे। आप कांग्रेस का एक काम बता दो जिसके लिए उन्हें वोट दिया जाए।कमलनाथ जी सवा साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन कभी जनता के बीच नहीं आये। उनके सुख-दु:ख की परवाह नहीं की।

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोला। राज्य में 28 सीट पर उपचुनाव है। दोनों दल के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी कहते हैं कि वो बिलकुल बेदाग हैं, लेकिन दाग बड़े गहरे हैं, बेनकाब चेहरे हैं। अगर दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर भी इस्तेमाल करें तो भी वो दाग धुल नहीं सकते इसलिए आप खुद को बेदाग कहना बंद करें।

मुरैना में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने नौकरियों में भर्ती पर प्रतिबंध लगा रखा था मैंने उस प्रतिबंध को हटाया। हम जितनी सरकारी नौकरियां दे सकते हैं उतनी भर्तियां कर अपने बच्चों को रोज़गार देंगे। आप कांग्रेस का एक काम बता दो जिसके लिए उन्हें वोट दिया जाए।

कमलनाथ जी सवा साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन कभी जनता के बीच नहीं आये। उनके सुख-दु:ख की परवाह नहीं की। अब चुनाव आया है, तो जनता के बीच जाने का उन्हें समय मिला है। नरेंद्र तोमर जी के साथ सतीमैया सुखपुरा, विधानसभा जौरा, मुरैना की सभा में विचार साझा किया।

जिन्होंने युवाओं को ‘बेरोजगारी भत्ते’ का झाँसा देकर सत्ता हथियाई उन्होंने 15 महीने की सरकार में रोजगार के नाम पर ‘बैंड बजाने’ और ‘ढोर चराने’ का प्रशिक्षण देने की योजना बनायी। कांग्रेस की कथनी और करनी में यही फर्क है। यह था पाप नम्बर 6- युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के झाँसे से छला।

कांग्रेस नेताओं के अहंकार का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी : शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता अगले हफ्ते के उपचुनावों में कांग्रेस के अहंकार का मुंहतोड़ जवाब देगी। चौहान ने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के पाली में एक जनसभा में बुधवार को कहा, ‘‘कमलनाथ जी, आपको उद्योगपति होने का घमण्ड है।

लेकिन गरीबों की सेवा में जो आनंद मिलता है, उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। हम आनंद पाने के लिए जनता की सेवा करते हैं।’’ प्रदेश में तीन नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं। चौहान ने कहा, ‘‘आगामी उपचुनावों में, जनता कांग्रेस नेताओं के अहंकार का मुंहतोड़ जवाब देगी।’’ अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ आदिवासी नेता और भाजपा सरकार में मंत्री बिसाहूलाल सिंह उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार हैं। 

Web Title: Madhya pradesh by election 2020 Chief Minister Shivraj Singh Chauhan kamalnath washing powder world

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे