उज्जैन(मप्र), 10 जून मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अध्यक्ष समरथ चौहान (42) का शव उज्जैन जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर भाट पचलाना पुलिस थाना इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर को एक सूखे नाले में मिला।
चौहान बुधवार रात से लापता थे।
भाट पचलाना पुलिस थाना प्रभारी संजय वर्मा ने ‘भाषा’ को बताया कि चौहान के परिजनों ने शिकायत की थी कि वह बुधवार रात से गायब हैं।
वर्मा ने बताया कि उनका शव बृहस्पतिवार दोपहर को भाट पचलाना पुलिस थाना इलाके में एक सूखे नाले में मिला।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या लगता है कि उन्हें लाठी और लोहे के किसी सामान से मारा गया है।
वर्मा ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।