लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश विधानसभा उप-चुनावः रोचक मुकाबला, 28 सीट, 10 को परिणाम, भाजपा को 9 सीट जीतना जरूरी

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: October 2, 2020 20:15 IST

मंत्री तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा देने के बाद 21 अप्रैल 2020 को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली थी, लिहाजा 21 अक्टूबर को उनके छह माह पूरे हो जाएंगे और नियमानुसार उन्हें त्यागपत्र देना होगा, क्योंकि उप-चुनाव के नतीजे तो 10 नवंबर को आएंगे.

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस अपने बागी विधायकों वाली सीटें जीत जाती है, तो फिर से कांग्रेस सत्ता पर कब्ज़ा कर सकती है.कानूनी दायरे में रहकर सियासी जोड़ तोड़ में एक्सपर्ट बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व इनके लिए भी कोई राजनीतिक तरीका निकाल सकता है.एमपी में शिव-राज सुरक्षित रखने के लिए कम-से-कम 9 सीटों पर जीत दर्ज करवाना जरूरी है.

भोपालः मध्य प्रदेश में विधानसभा उप-चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन ये उप-चुनाव, पूर्ण-चुनाव से कम दिलचस्प नहीं हैं, क्योंकि....इन चुनावों के बाद एमपी में सरकार बदल भी सकती है, मतलब- यदि कांग्रेस अपने बागी विधायकों वाली सीटें जीत जाती है, तो फिर से कांग्रेस सत्ता पर कब्ज़ा कर सकती है.

इस बार के चुनाव में दो मंत्रियों को चुनाव के नतीजों से पहले ही इस्तीफ़ा देना पड़ सकता है. मंत्री तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा देने के बाद 21 अप्रैल 2020 को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली थी, लिहाजा 21 अक्टूबर को उनके छह माह पूरे हो जाएंगे और नियमानुसार उन्हें त्यागपत्र देना होगा, क्योंकि उप-चुनाव के नतीजे तो 10 नवंबर को आएंगे.

यह बात अलग है कि कानूनी दायरे में रहकर सियासी जोड़ तोड़ में एक्सपर्ट बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व इनके लिए भी कोई राजनीतिक तरीका निकाल सकता है. एमपी में शिव-राज सुरक्षित रखने के लिए कम-से-कम 9 सीटों पर जीत दर्ज करवाना जरूरी है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी कई मंत्री चुनाव में हार जाएंगे, क्योंकि 14 मंत्री चुनाव मैदान में होंगे.

मंत्रियों का चुनाव हार जाना प्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान है, परन्तु इससे अप्रत्यक्ष तौर पर फायदा भी होगा कि कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. वैसे भी सरकार में मंत्री पद कम हैं और दावेदार बहुत ज्यादा हैं, इसलिए ऐसी स्थिति में सीएम शिवराज सिंह चौहान को बड़ी राहत मिलेगी.

याद रहे, एमपी में 3 नवंबर 2020 को उप-चुनाव होगा और नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. यह पहली बार हो रहा है कि इस बार उप-चुनाव में किसी भी मूल भाजपाई को टिकट नहीं दिया जाएगा, लिहाजा बीजेपी के उम्मीदवार के हारने पर कांग्रेसियों के साथ-साथ मूल भाजपाई भी खुश हो सकते हैं! कुल 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटें रिक्त हैं जिन पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने से खाली हुई हैं, जबकि दो सीटें कांग्रेस के विधायकों के निधन से और एक सीट भाजपा विधायक के निधन से रिक्त है.

टॅग्स :मध्य प्रदेशकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शिवराज सिंह चौहानकमलनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

भारतTelangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

भारतPunjab Local Body Election Results: कुल 2838 जोन, आम आदमी पार्टी ने 1494, कांग्रेस 567, शिरोमणि अकाली दल ने 390 और भाजपा ने 75 जोन जीते

भारतलोकसभा में पास हुआ 'जी राम जी' बिल, शिवराज चौहाने बोले- "कांग्रेस ने बापू के आदर्शों को खत्म कर दिया"

भारत अधिक खबरें

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारतदिल्ली में CNG गाड़ियों को बड़ा झटका! अब इन वाहनों को नहीं मिलेगी गैस, निकलने से पहले जरूर देखें ये डॉक्यूमेंट

भारतराज्य सरकार के अधिकारी और नौकरशाह ‘माननीय’ शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते?, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने-केवल मंत्री करेंगे

भारतबिहार सरकारी स्कूलः शिक्षक नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा, नहीं मिल रहा 69,000 शिक्षक के सर्टिफिकेट