कोविड-19 से उबरे माधवन, अब भी बरत रहे हैं सावधानी
By भाषा | Updated: April 11, 2021 15:58 IST2021-04-11T15:58:52+5:302021-04-11T15:58:52+5:30

कोविड-19 से उबरे माधवन, अब भी बरत रहे हैं सावधानी
मुंबई, 11 अप्रैल अभिनेता आर माधवन ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं लेकिन अब भी अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं।
अभिनेता ने टि्वटर पर कहा कि उनकी मां कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाई गई हैं।
माधवन (50) ने लिखा, ‘‘फिक्र और दुआ करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। अम्मा समेत घर पर सभी लोग एक बार फिर कोविड-19 से पीड़ित नहीं पाए गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमने संक्रमण का चरण पूरा कर लिया है लेकिन फिर भी हम सभी अत्यधिक सावधानी, एहतियात बरत रहे हैं और घर पर भी सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। ईश्वर की कृपा से हम सभी अब स्वस्थ हैं।’’
माधवन ने 25 मार्च को टि्वटर पर खुद के कोविड-19 से पीड़ित होने की खबर दी थी।
उनकी अगली फिल्म ‘‘रॉकेट्री : द नाम्बी इफेक्ट’’ होगी जो निर्देशक के तौर पर भी उनकी पहली फिल्म होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।