यूपी: लखनऊ पीजीआई के डायरेक्टर और पत्नी कोरोना पॉजिटिव, ले चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज

By विनीत कुमार | Published: March 26, 2021 07:52 AM2021-03-26T07:52:32+5:302021-03-26T08:03:06+5:30

लखनऊ में पीजीआई के डायरेक्टर और उनकी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। दोनों एक महीने पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ले चुके थे।

Lucknow PGI director and wife gets coronavirus positive after taking vaccine both doses | यूपी: लखनऊ पीजीआई के डायरेक्टर और पत्नी कोरोना पॉजिटिव, ले चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज

लखनऊ पीजीआई के डायरेक्टर और पत्नी कोरोना पॉजिटिव (फाइल फोटो)

Highlightsपीजीआई डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमान सहित 11 हेल्थवर्कर्स कोरोना पॉजिटिव मिले11 में से 10 ने कोरोना की दूसरी डोज पूरी कर ली थी, गुरुवार को आई टेस्ट रिपोर्टडॉक्टरों के अनुसार वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित होने से चिंतित होने की जरूरत नहीं, वैक्सीन से मरीज की हालत स्थित बनी रहती है

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसजीपीजीआईएसएस के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा दो डॉक्टर सहित अवंती बाई विमेन हॉस्पिटल के 10 स्टाफ भी उन 11 हेल्थवर्क्स में शामिल हैं जो गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

अहम बात ये है इन 11 में से 10 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भी पूरी कर ली थी। प्रोफेसर धीमान में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं जबकि अन्य मरीजों में कोई लक्षण (Asymptomatic) नहीं मिला है।

डॉक्टरों ने हालांकि कहा है कि वैक्सीन ले चुके लोगों के कोविड से ग्रस्त होने को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और न ही वैक्सीन के प्रभाव को कम करके देखना चाहिए।

'वैक्सीन लेने के बाद भी हुआ कोरोना तो चिंता नहीं करें'

डॉक्टरों के अनुसार वैक्सीन कोरोना वायरस को शरीर में प्रवेश करने से नहीं रोकता बल्कि संक्रमण से लड़ने के लिए एंटीबॉडी तैयार करता है।

ऐसा होने से व्यक्ति की हालत ज्यादा खराब नहीं होती और उसके जान बच जाने की संभावना अधिक रहती है। डॉक्टरों ने कहा कि वैक्सीन के प्रभाव पर तब शंका की जाती अगर इसके लगने के बावजूद मरीज की स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाती है।

डॉक्टरों के अनुसार जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई है और उन्हें कोरोना होता है तो शरीर को एंटीबॉडी बनाने में समय लगता है और इसलिए कई बार स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एसजीपीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर धीमान ने बताया है कि उनकी पत्नी दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुई और इसके बाद गुरुवार को उनके संक्रमित होने की रिपोर्ट आई। 

होम आइसोलेशन में हैं पीजीआई डायरेक्टर

प्रोफेसर धीमान ने कहा कि पत्नी को फीवर और थकान सहित शऱीर में दर्द महसूस हो रहा था, वहीं उन्हें खुद बुखार और खांसी की शिकायत हुई। हालांकि सीटी स्कैन के अनुसार ये सब लक्षण बहुत हल्के हैं। 

उन्होंने कहा कि ये पता नहीं चल पा रहा है कि दोनों को संक्रमण कैसे और कहां से हुआ। केवल दोनों ही घर पर रहते हैं, इसलिए वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं। प्रोफेसर धीमान और उनकी पत्नी प्रवीणा धीमान भी डॉक्टर हैं। दोनों ने 18 फरवरी को कीविशील्ड वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज पूरी की थी।

Web Title: Lucknow PGI director and wife gets coronavirus positive after taking vaccine both doses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे