लखनऊ यूनिवर्सिटी का फरमान, वेलेंटाइन डे पर परिसर में दिखाई नहीं देना चाहिए कोई छात्र-छात्रा

By रामदीप मिश्रा | Published: February 13, 2018 10:53 AM2018-02-13T10:53:46+5:302018-02-13T11:00:58+5:30

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा है कि पिछले सालों में देखा गया कि पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर समाज के कतिपय युवा वेलेंटाइन डे मनाते हैं।

LU issues advisory to its students to not to roam inside the premises of university on Valentines Day | लखनऊ यूनिवर्सिटी का फरमान, वेलेंटाइन डे पर परिसर में दिखाई नहीं देना चाहिए कोई छात्र-छात्रा

लखनऊ यूनिवर्सिटी का फरमान, वेलेंटाइन डे पर परिसर में दिखाई नहीं देना चाहिए कोई छात्र-छात्रा

लखनऊ, 13 फरवरी। लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्रों को 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे के दिन परिसर में घूमने को लेकर फरमान जारी किया है और उन्हें नसीहत भी दी है कि अगर वे परिसर में घूमते दिखाई दिए तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। छात्रों को यह फरमान महाशिवरात्रि पर्व का हवाला देकर जारी किया गया है। 

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा है कि पिछले सालों में देखा गया कि पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर समाज के कतिपय युवा वेलेंटाइन डे मनाते हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय के छात्रों को बताया जा रहा है कि 14 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी है और ऐसे में कोई छात्र घूमता हुआ दिखाई नहीं देना चाहिए।



उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि 14 फरवरी को विश्वविद्यालय का उभय परिसर पूर्णतः बंद रहेगा। इस दौरान कोई कक्षा नहीं चलेगी, न कोई प्रायोगात्मक परीक्षाएं होंगी और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसलिए कोई छात्र परिसर में बिल्कुल न आए। 

इसके अलावा प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं के माता-पिता से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस दिन विश्वद्यालय न भेजें और अगर इस नियम का उल्लंघन करते हुए शैक्षणिक परिसर में कोई छात्र-छात्रा पाई गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।   

Web Title: LU issues advisory to its students to not to roam inside the premises of university on Valentines Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे