बीजेपी छोड़ना मतलब मेरे लिए राजनीति का आखिरी दिन: वरुण गांधी

By पल्लवी कुमारी | Published: April 16, 2019 07:23 PM2019-04-16T19:23:36+5:302019-04-16T19:23:36+5:30

सुलतानपुर से वर्तमान बीजेपी सांसद वरुण गांधी इस बार अपनी मां मेनका गांधी की सीट पीलीभीत से चुनावी मैदान में हैं। वहीं, उनकी मां मेनका गांधी बेटे वरुण की सीट सुलतानपुर से इस बार का चुनाव लड़ रही हैं।

LS POLLS 2019: Varun Gandhi says The day I leave BJP will be my last day in politics over congress joining | बीजेपी छोड़ना मतलब मेरे लिए राजनीति का आखिरी दिन: वरुण गांधी

बीजेपी छोड़ना मतलब मेरे लिए राजनीति का आखिरी दिन: वरुण गांधी

सुलतानपुर से वर्तमान सांसद वरुण गांधी और पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार वरुण गांधी ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं होंगे। पिछले काफी दिनों से मीडिया रिपोर्ट में इस बात की चर्चा थी कि वरुण गांधी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में वरुण गांधी ने कहा है कि बीजेपी को छोड़ने का मतलब उनके लिए राजनीति का आखिरी दिन। 

सवाल-  जब वरुण से पूछा गया कि ऐसी अफवाह उठ रही थी कि आप बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं? क्या आपके दिमाग में ये बात आती है? 

जवाब- वरुण गांधी ने कहा,  मैं 15 साल पहले बीजेपी में शामिल हुआ था। जिस दिन मैंने बीजेपी की सदस्यता ली थी, उसी दिन कहा था कि अगर मैंने बीजेपी छोड़ी तो वह राजनीति में मेरा आखिरी दिन होगा। जो उस समय कहा था, वही आज का भी सच है। 

सवाल- लगभग हर जगह, बीजेपी उम्मीदवार मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। आप क्या मुद्दे उठा रहे हैं?

जवाब-  मैं नेतृत्व के नाम पर ही वोट भी मांग रहा हूं, क्योंकि एक बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते ये बताना मेरा फर्ज है कि उनका देश सुरक्षित हाथों में है। मैं लोगों को अपने काम के बारे में भी बताता हूं जो मैंने किया था। 

जवाब- क्या आप राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे? 

जवाब- हां, मैं वो सब करूंगा जो मेरे पार्टी के शीर्ष मुझे करने को बोलेंगे। 

सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन पर वरुण गांधी ने क्या कहा? 

वरुण गांधी ने कहा- ''मेरा मानना ​​है कि 80% लोग राजनीति की आशा में वोट देते हैं। जब मैं गांवों में जाता हूं, तो मुझे (पीएम नरेंद्र मोदी ) मोदी जी के लिए एक बहुत बड़ी सद्भावना दिखाई देती है। दूसरी बात यह है कि सरकार की सामाजिक सुधार योजनाओं ने लोगों के जीवन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है। सपा-बसपा केवल जाति अंकगणित पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं; वे यह समझने में असमर्थ हैं कि लोग आशा पर वोट देते हैं। ये सिर्फ कागजी गठबंधन है। 

सुलतानपुर से वर्तमान बीजेपी सांसद वरुण गांधी इस बार अपनी मां मेनका गांधी की सीट पीलीभीत से चुनावी मैदान में हैं। वहीं, उनकी मां मेनका गांधी बेटे वरुण की सीट सुलतानपुर से इस बार का चुनाव लड़ रही हैं।

Web Title: LS POLLS 2019: Varun Gandhi says The day I leave BJP will be my last day in politics over congress joining



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.