कांग्रेस ने जारी की 27 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, यूपी से 7 और उम्मीदवार तय

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 17, 2019 12:26 AM2019-03-17T00:26:34+5:302019-03-17T00:29:00+5:30

केरल से 12, यूपी से 7, छत्तीसगढ़ 5, अरुणाचल प्रदेश से 2 और एक केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

loksabha election 2019: congress announces fourth list of 27 candidates | कांग्रेस ने जारी की 27 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, यूपी से 7 और उम्मीदवार तय

कांग्रेस ने जारी की 27 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, यूपी से 7 और उम्मीदवार तय

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें केरल से 12, यूपी से 7, छत्तीसगढ़ 5, अरुणाचल प्रदेश से 2 और एक केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। एर्नाकुलम लोकसभा सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री के. वी. थॉमस को टिकट नहीं दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में कैराना से हरेंद्र मलिक, बिजनौर से इंदिरा भट्टी, मेरठ से ओमप्रकाश शर्मा, गौतमबुद्ध नगर से अरविंद सिंह चौहान, अलीगढ़ से बृजेन्द्र सिंह, हमीरपुर से प्रीतम लोधी और घोषी से बालकृष्ण चौहान को टिकट दिया गया है। केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से शशि थरूर एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए तीन बार में कुल 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री के वी थॉमस ने अर्णाकुलम सीट से टिकट नहीं मिलने पर निराशा जतायी और अपनी पार्टी पर निशाना साधा।


वाईएसआर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश से नौ प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की: वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने नौ प्रत्याशियों की पहली सूची शनिवार रात जारी कर दी। संभावना है कि पार्टी अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी सभी 175 विधानसभा सीटों और शेष 16 संसदीय सीटों के लिए प्रत्याशियों की अगली सूची रविवार को जारी करेंगे।

लोकसभा चुनाव के लिए वाईएसआरसी द्वारा नये प्रत्याशियों को मौका दिये जाने के कारण पहली सूची में केवल दो पुराने चेहरों को जगह मिल पाई। इस बीच, जन सेना पार्टी ने इलुरू लोकसभा सीट से अर्थशास्त्री पी पुल्ला राव को मैदान में उतारा है।

Web Title: loksabha election 2019: congress announces fourth list of 27 candidates