लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में 12 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जदयू, 8-9 सितंबर की बैठक में अमित शाह से होगी चर्चा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 31, 2018 08:59 AM2018-08-31T08:59:31+5:302018-08-31T08:59:31+5:30

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी और बाकी के कांग्रेस समेत सभी दल जीत के लिए मैदान में उतर आए हैं।

loksabha election 2019: bjp and jdu to contest 20 seats in bihar | लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में 12 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जदयू, 8-9 सितंबर की बैठक में अमित शाह से होगी चर्चा

फाइल फोटो

पटना, 31 अगस्त: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी और बाकी के कांग्रेस समेत सभी दल जीत के लिए मैदान में उतर आए हैं। ऐसे में एक तरफ कांग्रेस जहां महागठबंधन की तैयारी में है तो नहीं बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।

ऐसे में बिहार में बीजेपी जदयू को लोकसभा चुनाव में अहम सीटें देने वाली है। खबर के अनुसार जदयू को 12 सीटें बीजेपी  चुनाव लड़ने के लिए देगी। कहा जा रहा जदयू की तरफ से सीटों के बंटवारो को लेकर बीजेपी पर दवाब है। ऐसे में खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी नेतृत्व 8-9 सितंबर को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा करेगा। जदयू के खाते में बीते चुनाव में एनडीए की हारी हुई सीटों के साथ उसकी जीती हुई एक-दो सीटें भी दे सकती है। 

बिहार में अमित शाह के इस दौरे पर पार्टी लोकसभा चुनाव की सीटों पर चर्चा करेगी। वहीं, खुद जदयू चाहती है कि उनको मिलने वाली सीटों को ऐलान कर दिया जाए। ऐसे में खबरों की मानें तो  जदयू का कहना है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी आधी 20 सीटें अपने पास रख ले और बाकी 20 सीटें सहयोगी दलों को दी जाएं। बीजेपी के अभी 22 सांसद हैं ऐसे में उसे अपनी जीती हुई दो सीटें जदयू के लिए छोड़नी पड़ सकती है। जदयू के पास अभी दो सांसद हैं। 

वहीं, हाल ही में वशिष्ठ नारायण सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा के खीर वाले बयान पर साफ-साफ कुछ बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया में दिए गए उनके बयान को हम गम्भीरता से नहीं लेते हैं, अगर कोई बात है तो वो सामने से बात करें। उन्होंने लालू यादव के रांची रिम्स में बेहतर इलाज नहीं होने के राजद के आरोपों पर भी पलटवार किया और कहा कि कुछ लोग समाचार में बने रहने के लिए इस तरह की बात करते हैं।

बिहार में एनडीए में चार प्रमुख पार्टियां हैं। पहले और दूसरे नंबर के लिए बीजेपी और जेडीयू में मारामारी होने की खबरें थीं। फिर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) और राम बिलास पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) भी दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ रही है।

लालू को रांची जेल भेजे जाने के आरोप पर कहा कि लालू को मारने की साजिश कौन करेगा? ये सब राजनीति से हटकर जो बेवजह की बातें की जा रही हैं वो सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए की जा रही हैं। चर्चा में बने रहने के लिए ऐसी बयानबाजी सही नहीं। कुछ बातें सरकार को बदनाम करने के लिए की जाती हैं। सभी चाहते हैं कि लालूजी स्वस्थ हों।

Web Title: loksabha election 2019: bjp and jdu to contest 20 seats in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे