बीजेपी के आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा- मेरे किसी सांसद ने नहीं किया हमला, हमें संसद में बोलने की नहीं है अनुमति 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 7, 2020 01:53 PM2020-02-07T13:53:09+5:302020-02-07T13:53:09+5:30

लोकसभा: प्रश्नकाल के दौरान बिरला ने राहुल गांधी को चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना से संबंधित उनका पूरक प्रश्न पूछने के लिए कहा। हर्षवर्धन ने कहा कि राहुल गांधी के प्रश्न का उत्तर देने से पहले मैं प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उनके एक बयान का उल्लेख करना चाहूंगा

lok sabha: Manickam Tagore did not attack anyone rather he was attacked says rahul gandhi | बीजेपी के आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा- मेरे किसी सांसद ने नहीं किया हमला, हमें संसद में बोलने की नहीं है अनुमति 

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsलोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान हंगामा हुआ है।दिल्ली की एक चुनावी सभा में बुधवार को गांधी ने कहा था कि मौजूदा समय में जो हालात हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि छह महीने में प्रधानमंत्री को युवा डंडे मारेंगे। 

लोकसभा में शुक्रवार (07 फरवरी) को प्रश्नकाल के दौरान उस समय हंगामेदार स्थिति बन गई जब स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक प्रश्न का उत्तर देने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में गांधी के एक बयान की आलोचना शुरू कर दी। इस बीच बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के सांसदों ने धक्का-मुक्की की, जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सांसदों ने हमला नहीं किया बल्कि मेरे सांसदों पर ही हमला किया गया है।

समाचार एजेंसी के अनुसार, राहुल गांधी ने सदन में हुई धक्का-मुक्की को लेकर कहा, 'वायनाड में मेडिकल कॉलेज का एक मुद्दा है, जोकि मैं सदन में उठाना चाहता था। बीजेपी को स्पष्ट रूप से यह पसंद नहीं है अगर मैं बोलता हूं। हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है। वोडियोज को देखा जाए, मणिकम टैगोर ने किसी पर भी हमला नहीं किया गया, बल्कि उन पर ही हमला किया गया।'
 
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के उस बयान की आलोचना करना शुरू किया था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को डंडा मारने की बात कही थी। प्रश्नकाल के दौरान बिरला ने राहुल गांधी को चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना से संबंधित उनका पूरक प्रश्न पूछने के लिए कहा। हर्षवर्धन ने कहा कि राहुल गांधी के प्रश्न का उत्तर देने से पहले मैं प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उनके एक बयान का उल्लेख करना चाहूंगा और उसकी निंदा करना चाहूंगा जिसमें उन्होंने कहा था कि छह महीने बाद देश के युवा प्रधानमंत्री को डंडे मारेंगे। 

इसी दौरान कांग्रेस के सदस्य जोरदार तरीके से विरोध दर्ज कराने लगे और पार्टी सदस्य मणिकम टैगोर सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति के पास पहुंच गए और दूसरी पंक्ति में जवाब दे रहे हर्षवर्धन के ठीक सामने पहुंचकर हाथ दिखाकर विरोध जताने लगे। 

तमिलनाडु से कांग्रेस सदस्य टैगोर, हर्षवर्धन के बिल्कुल सामने पहुंच गये थे जिन्हें रोकने के लिए कई मंत्री और बीजेपी सांसद आगे आ गए। टैगोर के पीछे-पीछे केरल से कांग्रेस सदस्य हिबी इडेन भी सत्तापक्ष की ओर पहुंच गए। इस दौरान संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई मंत्री और भाजपा सदस्य उन्हें रोकने के लिए पहुंच गए। 

बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने सबसे पहले पहुंचकर टैगोर को रोकने का प्रयास किया और वह उनसे नाराजगी में कुछ कहते भी दिखे।  गौरतलब है कि दिल्ली की एक चुनावी सभा में बुधवार को गांधी ने कहा था कि मौजूदा समय में जो हालात हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि छह महीने में प्रधानमंत्री को युवा डंडे मारेंगे। 

Web Title: lok sabha: Manickam Tagore did not attack anyone rather he was attacked says rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे