बिहार: अमित शाह-नीतीश कुमार की आज होगी मुलाकात, 2019 को लेकर बन सकती है सहमति

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 12, 2018 06:10 AM2018-07-12T06:10:57+5:302018-07-12T06:10:57+5:30

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की आज मुवाकात होगी। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के बीच होने वाली मुलाकात पर टिकी हैं ।

lok sabha elections amit shah nitish kumar meet thrusday in patna for seat sharing- | बिहार: अमित शाह-नीतीश कुमार की आज होगी मुलाकात, 2019 को लेकर बन सकती है सहमति

बिहार: अमित शाह-नीतीश कुमार की आज होगी मुलाकात, 2019 को लेकर बन सकती है सहमति

पटना , 12 जुलाई: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की आज मुवाकात होगी। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के बीच होने वाली मुलाकात पर टिकी हैं क्योंकि संभावना है कि राजग नेताओं के बीच इस बैठक में 2019 के आम चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर सहमति बन जाएगी। 

खबर के अनुसार दोनों नेता  आज सुबह बिहार राज्य के अतिथि गृह में सुबह के नाश्ते पर मिलेंगे और फिर वे रात के भोजन के दौरान मुख्यमंत्री आवास में भी भेंट करेंगे। वहीं, बीजेपी और जदयू के सूत्रों का कहना है कि सीटों के बंटवारे पर भले ही विस्तृत चर्चा न हो , लेकिन आशा की जा रही है कि शाह और कुमार के बीच इस संबंध में मोटी - मोटी सहमति बन जाएगी। 

शाह कल एक दिन की यात्रा पर पटना पहुंचेंगे। चार साल अलग रहने के बाद जदयू की राजग में वापसी के बाद शाह की यह पहली बिहार यात्रा है।  अलग रहने के बाद जदयू की राजग में वापसी के बाद शाह की यह पहली बिहार यात्रा है। हालांकि इन बैठकों में बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और रवि शंकर प्रसाद सहित राज्य से आने वाले सभी केन्द्रीय मंत्री मौजूद होंगे।

 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के बाद शाह की यह पहली बिहार यात्रा है। हालांकि, तब और आज के समय में काफी बदलाव आ गया है। उस समय जद (यू) भाजपा से अलग महागठबंधन में था लेकिन अब भाजपा के साथ सरकार में है। वहीं, जद (यू) ने यह कह दिया है कि अगर भाजपा नहीं मानती है, तो वह 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है।'

हालांकि इन बैठकों में भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव , उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और रवि शंकर प्रसाद सहित राज्य से आने वाले सभी केन्द्रीय मंत्री मौजूद होंगे , लेकिन सबकी निगाहें शाह और कुमार की बैठक पर रहेंगी।  
 

Web Title: lok sabha elections amit shah nitish kumar meet thrusday in patna for seat sharing-

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे