मायावती के बयान पर राजनाथ सिंह का पलटवार, कहा- परिणाम आने दें, पता चलेगा किसकी डूब रही है नैया

By भाषा | Published: May 14, 2019 03:59 PM2019-05-14T15:59:50+5:302019-05-14T15:59:50+5:30

राजनाथ सिंह ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मायावतीजी को कहने दीजिए । चुनाव परिणाम आने दीजिए, पता चल जायेगा कि किसकी नैया डूबी है ।’

lok sabha elections 2019: Rajnath singh over mayawati statement saying that after result, they will know whose ship sinks | मायावती के बयान पर राजनाथ सिंह का पलटवार, कहा- परिणाम आने दें, पता चलेगा किसकी डूब रही है नैया

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जहां तक आरएसएस का सवाल है, यह कोई राजनीतिक संगठन नहीं है, यह सामाजिक..सांस्कृतिक संगठन है ।

Highlightsमायावती ने कहा कि ‘‘पीएम श्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नैया डूब रही है ।’राजनाथ सिंह ने भाजपा मुख्यालय में कहा, ‘‘ मायावतीजी को कहने दीजिए ।

नरेंद्र मोदी सरकार के बारे में बसपा सुप्रीमो मायावती की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि ‘जिनकी खुद की नैया डूबी हो, उन्हें दूसरों की नैया कहां से दिख गई, चुनाव परिणाम आने दें, उन्हें पता चल जायेगा ।’

सिंह से बसपा प्रमुख मायावती की उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कहा आज कहा कि ‘‘पीएम श्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नैया डूब रही है ।’’ मायावती ने आज सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘इसका जीता जागता प्रमाण यह है कि (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है, जिससे श्री मोदी के पसीने छूट रहे है ।'

राजनाथ सिंह ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मायावतीजी को कहने दीजिए । चुनाव परिणाम आने दीजिए, पता चल जायेगा कि किसकी नैया डूबी है ।’’ उन्होंने कहा कि जिनकी खुद की नैया डूबी है, खुद डूबे हैं... उन्हें कहां से यह दिख रहा है । भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जहां तक आरएसएस का सवाल है, यह कोई राजनीतिक संगठन नहीं है, यह सामाजिक..सांस्कृतिक संगठन है ।

उन्होंने कहा कि सपा और बसपा दोनों की आम लोगों में विश्वसनीयता काफी कम हुई है । सिंह ने कहा कि विपक्षियों द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि वो सरकार बनाएंगे लेकिन जनता इनसे पूछ रही है इनका नेता कौन है । उन्होंने कहा कि यह अज्ञात है । उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता को अंधेरे में नहीं रखा जा सकता और जनता से लुका-छिपी का खेल नहीं होना चाहिए ।

Web Title: lok sabha elections 2019: Rajnath singh over mayawati statement saying that after result, they will know whose ship sinks