केदारनाथ: गुफा से निकलने के बाद बोले पीएम मोदी, अर्से बाद मिला एकांत का अवसर

By स्वाति सिंह | Published: May 19, 2019 08:46 AM2019-05-19T08:46:48+5:302019-05-19T08:55:22+5:30

पीएम मोदी की पांच साल में यह चौथी केदारनाथ यात्रा है। पीएम गढ़वाली पोशाक में और पहाड़ी टोपी पहने हुए केदारनाथ पहुंचे और सबसे पहले मंदिर में जाकर रूद्राभिषेक किया।

lok sabha elections 2019: PM Narendra Modi in Kedarnath; Arora later found solace opportunity | केदारनाथ: गुफा से निकलने के बाद बोले पीएम मोदी, अर्से बाद मिला एकांत का अवसर

उन्होंने कहा यहां संवादाताओं से कहा 'केदारनाथ से मेरा विशेष नाता रहा है।

Highlightsपीएम मोदी ने कहा 'इन दिनों बार-बार यहां आने का मौका मिला।रविवार को गुफा से निकलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें अरसो बाद एकांतवास का अवसर मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह केदारनाथ मंदिर में पूजा की। केदारनाथ के बाद वह बद्रीनाथ भी जाएंगे। शनिवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने बीती रात एक गुफा में बिताई। गुफा से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अर्से बाद उन्हें एकांत का अवसर मिला है।

उन्होंने कहा यहां संवादाताओं से कहा , 'केदारनाथ से मेरा विशेष नाता रहा है। मैं यहां भगवान के चरणों में आने के बाद उनसे कुछ नहीं मांगता। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा मैं आयोग का बहुत आभारी हूं कि मुझे दो दिन का समय मिला। 

पीएम मोदी ने कहा 'इन दिनों बार-बार यहां आने का मौका मिला। मैं वर्तमान भारत के वातावरण से पूरी तरह कटा हुआ था। केदारनाथ के लिए कुछ खास करने की दिल में कसक थी। 

बता दें कि पीएम मोदी की पांच साल में यह चौथी केदारनाथ यात्रा है। शनिवार सुबह पीएम गढ़वाली पोशाक में और पहाड़ी टोपी पहने हुए केदारनाथ पहुंचे और सबसे पहले मंदिर में जाकर रूद्राभिषेक किया। बाबा केदार के दर्शन के बाद मोदी  ने 12000 फीट ऊंची ध्यान गुफा में ध्यान (मेडिटेशन) किया। पीएम मोदी इससे पहले 2017 में कपाट खुलने के मौके पर पर भी प्रथम भक्त के तौर पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे थे।

गढ़वाली पोशाक में केदारनाथ पहुंचे थे मोदी

पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे थे। उन्होंने गढ़वाली पोशाक पहन रखी थी और माथे पर टोपी थी। साथ ही उन्होंने हाथ नें एक छड़ी भी पकड़ रखी थी। पूजा के बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ में विकास कार्यों का भी जायजा लिया और अधिकारियों से इस बारे में बात की। केदारनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। 

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग आज जारी है। पीएम मोदी के संसदीय सीट पर वाराणसी में भी वोटिंग हो रही है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

Web Title: lok sabha elections 2019: PM Narendra Modi in Kedarnath; Arora later found solace opportunity