लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने कहा- 'बीजेपी 440 वोल्ट की तरह देश के लिए खतरा'

By भाषा | Published: April 27, 2019 07:14 PM2019-04-27T19:14:14+5:302019-04-27T19:14:14+5:30

Lok Sabha Elections 2019: Mamata Banerjee election rally in hugli bangal attacks BJP | लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने कहा- 'बीजेपी 440 वोल्ट की तरह देश के लिए खतरा'

Lok Sabha Elections 2019: Mamata Banerjee election rally in hugli bangal attacks BJP

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि भाजपा 440 वोल्ट की तरह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि लोगों को भाजपा को खारिज कर देना चाहिए तथा उसके पक्ष में वोट देने से परहेज करना चाहिए। उन्होंने हुगली जिले के पांडुआ में हुगली लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रत्ना डे नाग के पक्ष में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘मैं आश्वासन देती हूं कि यदि तृणमूल सत्ता में आती है तो देश का कोई नुकसान नहीं होगा।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा और नरेंद्र मोदी यदि दूसरी बार सत्ता में आए तो वे देश को बर्बाद कर देंगे।..... भाजपा 440 वोल्ट की तरह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है।’’ उन्होंने कहा , ‘‘ अब माकपा के हरमद (गुंडे) भाजपा के उस्ताद बन गये हैं।’’ उन्होंने सवाल किया कि धर्म के नाम पर देश को बांटने के लिए उतारू भाजपा कैसे सत्ता में लौटने का आकांक्षा पाल सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा कैसे यह दावा कर सकती है कि वह हिंदुओं की पार्टी है।

भाजपा के मन में हिंदू धर्म के प्रति कोई सम्मान नहीं है। मोदी की पार्टी देश में दंगे जैसी अशांति पैदा करने के लिए है।’’ बनर्जी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस ने तारकेश्वर, गंगासागर, दक्षिणेश्वर, तारापीठ और कंकालीताला जैसे धर्मस्थलों में ढेर सारा विकास किया है। उन्होंने भाजपा पर वोट के लिये रुपये बांटने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘भाजपा अनपढ़ों की पार्टी है।

आप उससे क्या उम्मीद कर सकते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि भगवा पार्टी लोकसभा चुनाव में 80 सीटें भी हासिल नहीं कर पाएगी तथा आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में उसे एक भी सीट नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात, राजस्थान जैसे कुछ राज्यों में वोट बंट जायेंगे।’’ 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Mamata Banerjee election rally in hugli bangal attacks BJP



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.