कीर्ति आजाद के अरमानों पर लालू यादव ने फेरा पानी, कांग्रेस में शामिल होने पर भी नहीं मिल रही मनचाही सीट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 17, 2019 12:50 PM2019-03-17T12:50:00+5:302019-03-17T12:50:00+5:30

Lok Sabha Elections 2019: बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट कीर्ति आजाद की पारिवारिक सीट मानी जाती है। कीर्ति को पूरी उम्मीद थी कि कांग्रेस में शामिल होकर वह दरभंगा से उम्मीदवार होंगे लेकिन उनके अरमानों पर आरजेडी नेता लालू यादव ने पानी फेर दिया।

Lok Sabha Elections 2019: Kirti Azad met jailed Lalu Yadav 10 times for Darbhanga constituency but discovered shock | कीर्ति आजाद के अरमानों पर लालू यादव ने फेरा पानी, कांग्रेस में शामिल होने पर भी नहीं मिल रही मनचाही सीट

कांग्रेस में शामिल होकर कीर्ति आजाद दरभंगा से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन लालू यादव नहीं माने।

Highlightsपारवारिक सीट दरभंगा से चुनाव लड़ना चाहते हैं कांग्रेस में शामिल होने वाले मौजूदा बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद लालू यादव से जेल में 10 बार मिले कीर्ति लेकिन नहीं बनी बात, आरजेडी प्रमुख सीट छोड़ने को तैयार नहीं

Lok Sabha Elections 2019: पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद कीर्ति आजाद अपनी पारिवारिक सीट बिहार के दरभंगा से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने का सपना संजोए थे जिस पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पानी फेर दिया। दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की वरिष्ठ पत्रकार कूमी कपूर ने रविवार (17 मार्च) के अखबार में 'बोल्ड आउट एट स्टार्ट' यानी 'शुरुआत में ही अंत' शीर्षक से एक कॉलम में लिखा है, जिसमें कहा है कि लालू के द्वारा दरभंगा सीट नहीं छोड़े जाने पर कीर्ति आजाद को झटका लगा है।

कूमी कपूर ने अपने कॉलम में लिखा, ''पूर्व क्रिकेटर और दरभंगा से मौजूदा बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद को अरुण जेटली पर निशाना साधे जाने को लेकर निलंबित कर दिया गया था, जोकि उस समय दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। आजाद ने हालांकि बीजेपी से इस्तीफा नहीं दिया था क्योंकि इससे उनकी सीट चली जाती लेकिन चुनाव नजदीक देखते हुए, पिछले महीने, आजाद ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। उनके लिए यह घर वापसी जैसा था क्योंकि उनके पिता भागवत झा आजाद बिहार से कांग्रेस के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री थे।''

कॉलम में आगे लिखा गया है, ''आजाद परिवार की सीट दरभंगा से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें तब झटका लगा जब लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह सीट से आरजेडी को जाएगी। लालू का विचार बदलने के लिए आजाद ने 10 दफा जेल में उनसे मुलाकात की लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। पूर्व क्रिकेटर बिहार की किसी अन्य संसदीय सीट से खड़े होने को तैयार नहीं हैं।''

बता दें कि बीती 18 फरवरी को कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल हुए थे, इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके भी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में महागठबंधन शामिल विकासशील इंसान पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दावा किया है कि दरभंगा सीट के लिए गठबंधन से उन्हें दावेदारी का ग्रीन सिग्नल मिला है जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द की जाएगी। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Kirti Azad met jailed Lalu Yadav 10 times for Darbhanga constituency but discovered shock