सन्नी देओल को टिकट मिलने से नाराज विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना का यूटर्न, कहा- पीएम मोदी के लिए कर रही हूँ बलिदान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 27, 2019 02:54 PM2019-04-27T14:54:22+5:302019-04-27T15:02:53+5:30

Lok Sabha Elections 2019: पीएम मोदी के लिए समर्थन का एलान करने वाली कविता खन्ना ने यहां तक कहा कि पार्टी ने टिकट न देकर उन्हें तुच्छ महसूस कराया। उन्होंने कहा, ''मुझे दुख हुआ क्योंकि मैं समझती हूं कि पार्टी को उम्मीदवार तय करने का अधिकार है लेकिन इसे करने का एक तरीका होता है..''

Lok Sabha Elections 2019: Kavita Khanna supports Narendra Modi After being denied for BJP Ticket | सन्नी देओल को टिकट मिलने से नाराज विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना का यूटर्न, कहा- पीएम मोदी के लिए कर रही हूँ बलिदान

कविता खन्ना ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूरी ताकत से समर्थन करती हैं।

Highlightsपंजाब के गुरदासपुर से पूर्व सांसद और दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने टिकट न मिलने पर नाखुशी जताई लेकिन पीएम मोदी को समर्थन करने की बात कही।उन्होंने कहा, ''मुझे दुख हुआ क्योंकि मैं समझती हूं कि पार्टी को उम्मीदवार तय करने का अधिकार है लेकिन इसे करने का एक तरीका होता है..''

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का टिकट न मिलने पर यहां से पूर्व सांसद और दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने नाखुशी जाहिर की लेकिन साथ ही यूटर्न लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन करने की बात कही।

कविता खन्ना ने कहा, ''यह मेरा फैसला है कि मैं इसे निजी मुद्दा और निजी बलिदान बनाने नहीं जा रही हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपनी पूरी शक्ति और समर्थन लगाती हूं।''

पीएम मोदी के लिए समर्थन का एलान करने वाली कविता खन्ना ने यहां तक कहा कि पार्टी ने टिकट न देकर उन्हें तुच्छ महसूस कराया। उन्होंने कहा, ''मुझे दुख हुआ क्योंकि मैं समझती हूं कि पार्टी को उम्मीदवार तय करने का अधिकार है लेकिन इसे करने का एक तरीका होता है और जिस तरह से यह किया गया उससे लगा कि मुझे छोड़ दिया गया और खारिज कर दिया गया, मुझे तुच्छ महसूस कराया गया।''


बता दें कि हाल में भारतीय जनता पार्टी ने गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से अभिनेता सन्नी देओल बतौर उम्मीदवार उतारा। 2014 में इस सीट से विनोद खन्ना जीते थे लेकिन 2017 में उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी यह सीट हार गई थी और कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज की थी।

कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम जाखड़ के बेटे सुनील जाखड़ को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। हाल में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह ने सनी देओल की उम्मीदवारी पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'वह एक फिल्मी फौजी हैं और मैं असल फौजी, उन्हें हरा दूंगा।'

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Kavita Khanna supports Narendra Modi After being denied for BJP Ticket



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Punjab Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab. Know more about Gurdaspur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab/gurdaspur/