लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में महागठबंधन का फार्मूला तय, कांग्रेस को मिलेगी 11 सीटें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 14, 2019 08:31 AM2019-03-14T08:31:46+5:302019-03-14T09:37:51+5:30

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में महागठबंधन की पार्टियों के बीच सीट बंटवारे का फार्मूला बुधवार को ''लगभग तय'' हो गया, जिसके तहत राजद कम से कम 20 और कांग्रेस 11 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

Lok Sabha elections 2019 In Bihar RJD to contest on 20 seats Cong gets 11 | लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में महागठबंधन का फार्मूला तय, कांग्रेस को मिलेगी 11 सीटें

बिहार में राजद कम से कम 20 और कांग्रेस 11 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

Highlightsअगले कुछ दिनों में, 17 मार्च को सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी।कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ''बैठक में सीट बंटवारा लगभय तय हो गया है।

लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में महागठबंधन की पार्टियों के बीच सीट बंटवारे का फार्मूला बुधवार को ''लगभग तय'' हो गया, जिसके तहत राजद कम से कम 20 और कांग्रेस 11 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक सीटों के तालमेल के बारे में अगले कुछ दिनों के भीतर ही घोषणा कर दी जाएगी। राजद और कांग्रेस नेताओं के बीच दिल्ली में बुधवार शाम लंबी बैठक हुई, जिसमें सीट बंटवारे को लेकर हफ़्तों से चले आ रहे गतिरोध दूर करने पर चर्चा हुई।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ''बैठक में सीट बंटवारा लगभय तय हो गया है। राजद ने कांग्रेस के लिए 11 सीटों पर रजामंदी दी है।'' उन्होंने कहा, '' महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों को पूरा सम्मान मिलेगा और इस बारे में पूरी संभावना है कि अगले कुछ दिनों में, 17 मार्च को सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी।'' सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद की पार्टी न्यूनतम 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जबकि रालोसपा के खाते में कम से कम तीन सीटें जा सकती है। शेष सीटें छोटे दलों को दी जाएंगी। गौरतलब है कि बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं। भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में 22 सीटें जीती थी। लोजपा को 6 सीटें मिली थीं, वहीं राजद को मात्र 4 सीटें मिली थीं। जदयू ने 2 सीटें और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती थी। 

बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर फैसला पहले ही हो चुका है। अमित शाह कह चुके हैं बिहार में बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि राम विलास पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी को 6 सीटें मिली हैं। 

कांग्रेस का लोकसभा में प्रदर्शन

1952-45 सीट
1957-41 सीट
1962-39 सीट
1967-34 सीट
1971-39 सीट
1977-शून्य सीट
1980-39 सीट
1984-48 सीट
1989-4 सीट
1991-1 सीट
1996-2 सीट
1998-4 सीट
1999-4 सीट
2004-1 सीट
2009-2 सीट
2014-2 सीट

(नोट: झारखंड का गठन 2000 में हुआ था उससे पहले बिहार में लोकसभा की 54 सीटें थी)

आजरेडी का प्रदर्शन

1998-17 सीट
1999-07 सीट
2004-22 सीट
2009-4 सीट
2014-4 सीट

(नोट: राष्ट्रीय जनता दल का गठन 1997 में हुआ था)

English summary :
Mahagathbandhan Parties in Bihar and Lok Sabha Seat Distribution: For the Lok Sabha elections 2019, the seat-sharing formula between the parties of the Mahagathbandhan is almost finalized, under which Lalu Prasad Yadav's RJD can contest at least 20 seats and Congress at 11 seats in Lok Sabha Chunav.


Web Title: Lok Sabha elections 2019 In Bihar RJD to contest on 20 seats Cong gets 11