लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह की संपत्ति 7 साल में तीन गुना बढ़ी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 31, 2019 08:35 AM2019-03-31T08:35:51+5:302019-03-31T08:39:05+5:30

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार (30 मार्च) को गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन किया।

Lok Sabha Elections 2019: Amit Shah's property tripled in 7 years | लोकसभा चुनाव 2019: अमित शाह की संपत्ति 7 साल में तीन गुना बढ़ी

अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति पिछले सात साल में तीन गुना बढ़कर 38.81 करोड़ रूपये हो गई है. शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से आज नामांकन दाखिल किया.

शाह की संपत्ति का यह आंकड़ा उनके हलफनामे से सामने आया है. हलफनामे के मुताबिक, शाह और उनकी पत्नी की चल और अचल संपत्ति 2012 के 11.79 करोड़ रूपये से बढ़कर 38.81 करोड़ रुपये हुई है. इसके अनुसार इस संपत्ति में 23.45 करोड़ रूपये की विरासत में मिली संपत्ति, चल और अचल संपत्ति भी शामिल है.

नामांकन दाखिल करते समय शाह के पास 20,633 रुपये नकदी थे, जबकि उनकी पत्नी के पास 72,578 रुपये थे. हलफनामे के मुताबिक, शाह और उनकी पत्नी के कई बैंक बचत खाते में 27.80 लाख रुपये और 9.80 लाख रुपये के फिक्सड डिपॉजिट हैं. शाह और उनकी पत्नी की आमदनी उनकी नई आयकर विवरणी (आईटीआर) के मुताबिक 2.84 करोड़ रुपये है.

लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात के गांधीनगर सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने से पहले अमित शाह ने यहां विशाल जनसभा रैली और रोड शो किया। रैली में उन्होंने कहा, 'ये दिन मेरे लिए एक बहुत बड़ा दिन है। मैं आज(30 मार्च) को यहां गांधीनगर सीट से पर्चा भरने आया हूं।' अहमदाबाद से गांधीनगर तक निकाले गए इस रोडशो के बाद अमित शाह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

अमित शाह ने जनसभा में रोड शो में अपने भावुक पल भी गिनाए। उन्होंने कहा, 'मुझे  1982 के दिन याद आते हैं एक बूथ कार्यकर्ता के रूप में मैंने राजनीति में कदम रखा था। मैं यहां पर्चा बांटता था। ये बीजेपी पार्टी का आभार है कि उन्होंने मुझे पर्चे बांटने वाले से पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुना है। बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है।'

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Amit Shah's property tripled in 7 years