लोकसभा चुनावः राजस्थान की लोकसभा सीटों के हिसाब से- कौन बनेगा प्रधानमंत्री?

By प्रदीप द्विवेदी | Published: May 11, 2019 04:44 PM2019-05-11T16:44:25+5:302019-05-11T16:44:25+5:30

यदि बीजेपी को 15 से 20 सीटें मिलती हैं, तब प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के अलावा नितिन गड़करी, राजनाथ सिंह और नीतीश कुमार के लिए बेहतर संभावनाएं बन सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 15 से 20 सीटें मिलने पर राहुल गांधी के अलावा ममता बनर्जी, मायावती और चन्द्रबाबू नायडू को अवसर मिल सकता है.

lok sabha election: Who will become pm according to rajasthan 25 seats, pm modi or rahul gandhi | लोकसभा चुनावः राजस्थान की लोकसभा सीटों के हिसाब से- कौन बनेगा प्रधानमंत्री?

लोकसभा चुनावः राजस्थान की लोकसभा सीटों के हिसाब से- कौन बनेगा प्रधानमंत्री?

Highlightsयदि कांग्रेस और बीजेपी को लगभग बराबर-बराबर सीटें मिलती हैं, तो कर्नाटक पाॅलिटिकल माॅडल पर इन नामों के अलावा भी कोई और भी प्रधानमंत्री बन सकता है.जब तक चुनाव परिणाम नहीं आ जाते हैं, तब तक तो राजनीतिक कयासों पर ही सियासी चर्चाएं चलती रहेंगी.

राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है और अब बेसब्री से 23 मई का इंतजार हो रहा है, जब चुनाव परिणाम मिलेंगे. इस बीच गांवों से लेकर राजधानी जयपुर तक चुनावी नतीजों की राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं.

किसको मिलेगी जीत, किसकी होगी हार? कांग्रेस और बीजेपी में से किसको ज्यादा सीटें मिलेंगी? कौन बनेगा सांसद, कौन होगा प्रधानमंत्री? जैसे तमाम सवालों पर सियासी चर्चाएं गर्म हैं.  

सबसे दिलचस्प है सीटों के आधार पर सियासी समीकरण हल करना कि- कौन बनेगा प्रधानमंत्री?

कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला 

क्योंकि, राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला है, इसलिए किसे कितनी सीटें मिलेंगी, इस आधार पर केन्द्र की सरकार का समीकरण हल किया जा रहा है. इसकी वजह यह है कि कांग्रेस और बीजेपी को लेकर देश की जनता क्या सोच रही है, इसके संकेत चुनावी परिणामों से मिल सकते हैं.

सियासी हिसाब की चर्चाओं पर भरोसा करें तो यदि राजस्थान में बीजेपी को 20 से 25 सीटें मिलती हैं, तो नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और यदि कांग्रेस को 20 से 25 सीटें मिलती हैं, तो राहुल गांधी पीएम होंगे.

यदि बीजेपी को 15 से 20 सीटें मिलती हैं, तब प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी के अलावा नितिन गड़करी, राजनाथ सिंह और नीतीश कुमार के लिए बेहतर संभावनाएं बन सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 15 से 20 सीटें मिलने पर राहुल गांधी के अलावा ममता बनर्जी, मायावती और चन्द्रबाबू नायडू को अवसर मिल सकता है.

यदि कांग्रेस और बीजेपी को लगभग बराबर-बराबर सीटें मिलती हैं, तो कर्नाटक पाॅलिटिकल माॅडल पर इन नामों के अलावा भी कोई और भी प्रधानमंत्री बन सकता है.

बहरहाल, जब तक चुनाव परिणाम नहीं आ जाते हैं, तब तक तो राजनीतिक कयासों पर ही सियासी चर्चाएं चलती रहेंगी.

Web Title: lok sabha election: Who will become pm according to rajasthan 25 seats, pm modi or rahul gandhi