Lok Sabha Election Result 2024: अधीर रंजन 16 हजार वोटों से पीछे, युसुफ पठान बरहामपुर से आगे चल रहे हैं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 4, 2024 02:15 PM2024-06-04T14:15:39+5:302024-06-04T14:18:13+5:30

देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए हो रही मतगणना के ताजा रुझान बताते हैं कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिल रही है। यहां की हॉट सीट बरहामपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी तृणमूल प्रत्याशी युसुफ पठान से पीछे चल रहे हैं। पू

Lok Sabha Election Result 2024 ADHIR RANJAN CHOWDHURY Trailing 16 thousand votes PATHAN YUSUF Leading | Lok Sabha Election Result 2024: अधीर रंजन 16 हजार वोटों से पीछे, युसुफ पठान बरहामपुर से आगे चल रहे हैं

बरहामपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी तृणमूल प्रत्याशी युसुफ पठान से पीछे

Highlightsयुसुफ पठान बरहामपुर से आगे चल रहे हैंअधीर रंजन चौधरी तृणमूल प्रत्याशी युसुफ पठान से पीछे चल रहे हैंपश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर 30 पर तृणमूल कांग्रेस आगे

Lok Sabha Election Result 2024: देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए हो रही मतगणना के ताजा रुझान बताते हैं कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिल रही है। यहां की हॉट सीट बरहामपुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी तृणमूल प्रत्याशी युसुफ पठान से पीछे चल रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान बरहामपुर से अधीर रंजन से 14 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं। 

पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर 30 पर तृणमूल कांग्रेस और 11 पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। कांग्रेस केवल एक सीट पर आगे है। आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रु्घ्न सिन्हा भी आगे चल रहे हैं। शत्रु्घ्न सिन्हा अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के सुरेंद्र जीत सिंह आहलुवालिया से 45 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को मतगणना के अब तक आए रुझानों पर खुशी जताते हुए कहा कि नतीजे राज्य में ममता बनर्जी सरकार की जन-हितैषी नीतियों में लोगों की आस्था और भाजपा के खिलाफ निर्णायक जनादेश को दर्शाते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीट पर जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा ने 18 और कांग्रेस ने दो पर जीत दर्ज की थी। पश्चिम बंगाल में रुझान आने के बाद उत्साहित तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया और एक-दूसरे को 'हरा' गुलाल लगाया।

कुल 543 सदस्यीय लोकसभा में अब मिले रुझानों के अनुसार एनडीए को 296 सीटों पर बढ़त है। वहीं INDIA गठबंधन 230 सीटों पर आगे चल रहा है। हालांकि उत्तर-प्रदेश में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदान के रुझानों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आश्चर्यजनक रूप से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने इस राज्य में अपना प्रभुत्व साबित किया था और कहा जाता है कि इसकी बदौलत ही वह केंद्र में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल रही थी। राजनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 8360 उम्मीदवार सियासी मैदान में थे। इसमें नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शशि थरूर, शिवराज सिंह चौहान, अखिलेश यादव जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

कब-कब हुए मतदान?

पहला चरण: 19 अप्रैल 2024 (102 सीट)
दूसरा चरण: 26 अप्रैल 2024 (89 सीट)
तीसरा चरण: 7 मई 2024 (94 सीट)
चौथा चरण: 13 मई 2024 (96 सीट)
पांचवां चरण: 20 मई 2024 (49 सीट)
छठा चरण: 25 मई 2024 (57 सीट)
सातवां चरण: 1 जून (57 सीट)

Web Title: Lok Sabha Election Result 2024 ADHIR RANJAN CHOWDHURY Trailing 16 thousand votes PATHAN YUSUF Leading

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे