लोकसभा चुनावः मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी के साथ की मारपीट, लगाया ये आरोप

By रामदीप मिश्रा | Published: April 23, 2019 11:51 AM2019-04-23T11:51:12+5:302019-04-23T14:14:22+5:30

तीसरे चरण में प्रदेश की कुल 10 लोकसभा सीटों मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत के लिये मंगलवार को मतदान कराया जा रहा है।

lok sabha election 3rd phase polling: BJP workers beat an Election Official at booth number 231 in Moradabad | लोकसभा चुनावः मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी के साथ की मारपीट, लगाया ये आरोप

लोकसभा चुनावः मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी के साथ की मारपीट, लगाया ये आरोप

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर आज मतदान कराया जा रहा है। इस दौरान मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 231 पर तैनात पीठासीन अधिकारी के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप कि यहां पीठासीन अधिकारी वोटरों से साइकिल (समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह) का बटन दबाने के लिए अपील कर रहा था। इधर, पीठासीन अधिकारी के साथ बदसलूकी को लेकर पोलिंग बूथ पर हंगामा हो गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वहां से बीजेपी कार्यकर्ताओं को हटाया। 



आपको बता दें कि तीसरे चरण में प्रदेश की कुल 10 लोकसभा सीटों मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत के लिये मंगलवार को मतदान कराया जा रहा है। साल 2014 में इनमें से सात सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था। वहीं मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद सीटें सपा के खाते में गई थीं। 

तीसरे चरण में 96,20,644 पुरुषों और 81,89,378 महिलाओं समेत कुल 1,78,10,946 मतदाता 120 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण के लिये कुल 12128 मतदान केन्द्र तथा 20120 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें से 4515 मतदेय स्थल संवेदनशील हैं। मतदान की सम्पूर्ण व्यवस्था पर नजर रखने के लिये 1610 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 186 जोनल मजिस्ट्रेट और 358 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।

इसके अलावा 10 सामान्य प्रेक्षक, पांच पुलिस प्रेक्षक, 10 व्यय प्रेक्षक और 47 सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती की गयी है। तीसरे चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी) के साथ-साथ आजम खां (रामपुर), उनकी प्रतिद्वंद्वी जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव (फिरोजाबाद), वरुण गांधी (पीलीभीत) और संतोष गंगवार (बरेली) जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। 

English summary :
Third Phase Polling is being held in 10 constituencies of Uttar Pradesh today. Meanwhile, a case of assault by the Bharatiya Janata Party (BJP) activists has come up with the presiding officer posted on booth No. 231 of Moradabad constituency.


Web Title: lok sabha election 3rd phase polling: BJP workers beat an Election Official at booth number 231 in Moradabad



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.