लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान 61 प्रतिशत के स्तर को पार कर गया। इनमें सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में 75 प्रतिशत और सबसे कम जम्मू कश्मीर में 43.37 प्रतिशत रहा। चुनाव आयोग के सुविधा एप्लीकेशन के आंकड़ों के अनुसार दूसरे चरण में मतदान वाले राज्यों में सुबह सात बजे शुरु हुये मतदान के दौरान शाम साढ़े पांच बजे तक 61.12 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
इसके अनुसार 70 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा पार करने वाले राज्यों में पश्चिम बंगाल के अलावा पुदुचेरी (72.40 प्रतिशत) पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर (74.69 प्रतिशत) और असम (73.32 प्रतिशत) शामिल हैं। इनके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 58.12 प्रतिशत और बिहार की चार सीटों पर 58.14 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर हो रहे चुनाव में शाम साढ़े पांच बजे तक 61.52 प्रतिशत मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर 68.70 प्रतिशत और कर्नाटक की 14 सीटों पर 61.80 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, महाराष्ट्र की दस सीटों पर देर शाम तक 55.37 प्रतिशत मतदान हो चुका था। उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना था। कुछ सीटों पर शाम छह और कुछ पर सात बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है।
दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ हाई-प्रोफाइल सीटें भी शामिल हैं। इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में मथुरा से अभिनेत्री और भाजपा नेता हेमामालिनी, फतेहपुर सीकरी से उप्र कांग्रेस प्रमुख राजबब्बर, आगरा से उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री भाजपा के एसपी बघेल, अमरोहा से बसपा उम्मीदवार दानिश अली प्रमुख है।
लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए Lokmatnews.in
18 Apr, 19 06:47 PM
शाम पांच बजे तक 61.12 प्रतिशत मतदान
शाम पांच बजे तक दूसरे चरण के मतदान में ओवरऑल 61.12 प्रतिशत मतदान हुए।
18 Apr, 19 05:07 PM
शाम 4 बजे तक मतदान के आंकड़े
शाम 4 बजे तक महाराष्ट्र के 46 % - तमिलनाडु, 52.02%, ओडिशा - 53%, मणिपुर - 67.5%, उत्तर प्रदेश - 50.39%, छत्तीसगढ़ - 59.72%, कर्नाटक - 49.26% मतदान हुआ।
18 Apr, 19 03:39 PM
दोपहर दो बजे तक मतदान के आंकड़े
दोपहर 2 बजे तक असम में 47 फीसदी, बिहार में 38.87 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 30.12 फीसदी, कर्नाटक में 36.51 फीसदी, महाराष्ट्र में 33.52 फीसदी, मणिपुर में 50.29 फीसदी, ओडिशा में 31.88 फीसदी, तमिलनाडु में 38.64 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 38.48 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 51.68 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 47.02 और पुडुचेरी में 41.92 फीसदी मतदान हुआ।
18 Apr, 19 03:19 PM
मतदान का इंतजार करते बुजुर्ग की मौत
ओडिशाः मतदान के लिए अपनी पारी का इंतजार करते 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
18 Apr, 19 03:11 PM
रमन सिंह ने परिवार संग डाला वोट
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने परिवार के साथ मतदान किया।
18 Apr, 19 03:03 PM
महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 35 फीसदी मतदान
18 Apr, 19 02:49 PM
पश्चिम बंगाल में क्षतिग्रस्त हो गई ईवीएम
पश्चिम बंगाल में झगड़े के बाद एक ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गई।
18 Apr, 19 11:49 AM
असम और छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक मतदान में तेजी
18 Apr, 19 11:41 AM
सुबह 11 बजे तक मतदान के आंकड़े
- उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ।
- बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 18.97 प्रतिशत मतदान हुआ।
- मणिपुर में 11 बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदान हुआ।
18 Apr, 19 11:35 AM
पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान उपद्रव के बाद लाठी चार्ज
पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान उपद्रव की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ अराजक तत्वों ने दिगिरपर पोलिंग बूथ पर वोट डालने से रोका। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच-34 ब्लॉक करने की कोशिश की। पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़कर तितर बितर करने की कोशिश की।
18 Apr, 19 10:38 AM
राज बब्बर ने डाला वोट
फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में अपना वोट डाला।
18 Apr, 19 10:29 AM
बिहार में सुबह 10 बजे तक 19.5 प्रतिशत मतदान
18 Apr, 19 10:09 AM
मतदान के बाद क्या बोले एचडी कुमारस्वामी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने वोटिंग के बाद कहा कि राजनीति में वंशवाद बड़ा मुद्दा नहीं है। देश की समस्याएं बड़ा मुद्दा है। वंशवाद और क्षेत्रीय राजनीति की बदौलत इस देश के कई राज्यों में विकास हुआ है। हमें बीजेपी की आलोचना की चिंता नहीं है।
18 Apr, 19 09:34 AM
नवविवाहित जोड़े ने डाला वोट
जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में नवविवाहित जोड़े ने मतदान किया।
18 Apr, 19 09:31 AM
सुबह 9 बजे तक मतदान का अपडेट
लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक असम में 9.51 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में .99 प्रतिशत, कर्नाटक में 1.14 प्रतिशत, महाराष्ट्र में .85 प्रतिशत, मणिपुर में 1.78 प्रतिशत, ओडिशा में 2.15 प्रतिशत, तमिलनाडु में .81 प्रतिशत, त्रिपुरा में 0 प्रतिशत, यूपी में 3.99 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में .55 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 7.75 प्रतिशत, पुडुचेरी में 1.62 प्रतिशत वोटिंग के आंकड़े मिल रहे हैं।
18 Apr, 19 09:07 AM
बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी, सुबह आठ बजे तक 5.3 प्रतिशत वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुरऔर बांका में कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार सुबह सात बजे मतदान के शुरू हो गया और सुबह आठ बजे तक करीब 5.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिक पढ़ेंः- बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी, सुबह आठ बजे तक 5.3 प्रतिशत वोटिंग
18 Apr, 19 08:48 AM
बिहार में आठ बजे तक 5.73 प्रतिशत मतदान
बिहार में कुल 5 सीटों (किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बंका) पर वोटिंग हो रही है। सुबह 8 बजे तक वहां 5.73% मतदान हुआ।
18 Apr, 19 08:46 AM
प्रकाश राज ने डाला वोट
बेंगलुरु सेंट्रल सीट से इंडिपेंडेंट उम्मीदवार और जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज ने डाला वोट
18 Apr, 19 07:41 AM
कर्नाटक में लोकसभा की 14 सीटों पर मतदान
कर्नाटक में एक महीने तक जमकर चले प्रचार के बाद राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटों में से 14 सीटों पर बृहस्पतिवार को कल पहले चरण में मतदान होना है। यहां मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन और भाजपा के बीच है। पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं वह मुख्यत: राज्य के दक्षिणी हिस्से में हैं जो पूरे प्राचीन मैसुरू क्षेत्र एवं कुछ तटीय जिलों को शामिल करता है। सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के लिए इस लड़ाई में बहुत कुछ दांव पर है क्योंकि उनके गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र से किसी भी तरह के प्रतिकूल परिणाम आने से राज्य में गठबंधन की सरकार का भविष्य प्रभावित होगा।
18 Apr, 19 07:40 AM
असम के सिलचर पोलिंग स्टेशन की वीवीपैट में गड़बड़ी
18 Apr, 19 07:37 AM
दूसरे चरण के लिए बिहार की पांच सीटों पर मतदान जारी
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर गुरूवार को मतदान हो रहे हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर, बांका, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में कल होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि इन संसदीय क्षेत्रों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल के साथ पूर्णिया में हेलीकॉप्टर भी तैनात रहेंगे।
18 Apr, 19 07:36 AM
छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर मतदान जारी
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरूवार को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े उपाए किए गए हैं।
18 Apr, 19 07:30 AM
कांग्रेस नेता सुशील शिंदे ने सोलापुर में डाला वोट
18 Apr, 19 07:28 AM
सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई में डाला वोट
18 Apr, 19 07:17 AM
चिदंबरम ने डाला वोट...
18 Apr, 19 07:13 AM
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर संसदीय क्षेत्र के डोडा में पोलिंग स्टेशन-02 पर वोट डालने के लिए खड़े लोग
18 Apr, 19 07:09 AM
कर्नाटक: बेंगलुरु साउथ लोकसभा क्षेत्र के लिए गिरिनगर के 73, 74, 75, 78, 79 और 80 नंबर बूथ संख्या पर वोट डालने के लिए खड़े लोग
18 Apr, 19 07:07 AM
दूसरे चरण के लिए वोटिंग देश भर में शुरू, पी. चिदंबरम ने तमिलनाडु के शिवगंगा में डाला अपना वोट।