Lok Sabha Election 2024: 'YSRCP ने 15 बूथ एजेंटों का किया अपहरण', चंद्रबाबू नायडू की TDP का आरोप

By आकाश चौरसिया | Updated: May 13, 2024 10:58 IST2024-05-13T10:46:22+5:302024-05-13T10:58:56+5:30

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने आरोप लगाया कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों से उनके 15 एजेंटों का वाईएसआरसीपी के लोगों ने अपहरण किया।

Lok Sabha Election 2024 phase 4 voting andhra pradesh n chandrababu naidu tdp 15 polling agent kidnapped by ysrcp jagan mohan reddy | Lok Sabha Election 2024: 'YSRCP ने 15 बूथ एजेंटों का किया अपहरण', चंद्रबाबू नायडू की TDP का आरोप

फाइल फोटो

Highlightsलोकसभा चुनाव में आज चौथे चरण का मतदान होने रहा हैइसमें कुल 10 राज्यों की 96 सीटे शामिल हैआंध्र प्रदेश से एक खबर सामने आ रही है, जहां YSRCP ने 15 TDP एजेंट का अपहरण किया

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: लोक सभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में वोटिंग जारी है, लेकिन इस बीच आंध्र प्रदेश की कुछ जगहों से मारपीट की तस्वीर सामने आई, इसके अलावा ये भी बात सामने आई है कि सत्तारूढ़ दल वाईएसआरसीपी के लोगों ने टीडीपी के 15 पोलिंग एजेंटों का अपहरण कर लिया है। टीडीपी ने ये भी आरोप लगया कि वाईएसआरसीपी एजेंटों ने टीडीपी बूथ एजेंटों के साथ माचेरला कस्बे में आने वाले रांटाला गांव में चार जगहों पर मारपीट भी की। 

इसके अलावा आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को टीडीपी की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि वाईएसआरसीपी कांग्रेस पार्टी ने 15 टीडीपी एजेंटों का कोटा मंडी, चांडाल मंडल और पुनगानुर विधानसभा में ये अपहरण किए। 

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि राज्य की 175 विधानसभा सीटों के साथ 25 लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग होने जा रही है। टीडीपी की इस प्रेस रिलीज में ये भी बताया गया कि वाईएसआरसीपी नेता पेड्डीरेड्डी रामचंद्रा रेड्डी और उनके समर्थकों ने 15 टीडीपी एजेंटों का पुनगानुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चांडाल मंडल और कोरकामांडा में ये हादसा हुआ। एजेंट मतदान केंद्र की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें पीटा गया और जबरदस्ती वाहन में बिठाया गया। ये आरोप टीडीपी ने लगाया है। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने सोमवार को बताया कि तीन टीडीपी एजेंट सुरक्षित हैं, उनको चित्तूर जिले से ट्रेस कर लिया गया है। यह जानकारी पीटीआई ने दी है। दूसरी ओर सीईओ कार्यालय से जारी रिलीज में जानकारी दी गई है टीडीपी एजेंटों को चित्तूर जिले सादुम मंडल के गांव बोकारामांजा, जो पुंगनुरु विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वहां से अपहरण किया गया था। टीडीपी जिले के इंचार्ज जगन मोहन राजू ने शिकायत की टीडीपी एजेंटों पोलिंग स्टेशन 188, 189 और 199 से वाईएसआरसीपी नेताओं को गिरफ्तार किया गया। इस बात की जानकारी मीणा ने पीटीआई को दी है। 

Web Title: Lok Sabha Election 2024 phase 4 voting andhra pradesh n chandrababu naidu tdp 15 polling agent kidnapped by ysrcp jagan mohan reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे