दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की रैली में सपा-बसपा पर गरजे योगी, कहा- आजमगढ़ को बनाया 'आतंक का गढ़'

By भाषा | Published: April 25, 2019 03:27 PM2019-04-25T15:27:53+5:302019-04-25T15:27:53+5:30

लोकसभा चुनाव 2019:योगी ने कहा कि आजमगढ़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने विश्वविद्यालय बनाने का फैसला किया है । उन्होंने कहा, ''अगर आप चाहते हैं कि भारत सुरक्षित बने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाएं ।'' 

lok sabha election 2019: Yogi adityanath in dinesh lal nirahua elction rally in azamgarh SP-BSPउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने आजमगढ़ को 'आतंक का गढ़' बना दिया । योगी ने यहां भाजपा प्रत्या | दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की रैली में सपा-बसपा पर गरजे योगी, कहा- आजमगढ़ को बनाया 'आतंक का गढ़'

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsआजमगढ़ सीट से बीजेपी ने इस बार भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को टिकट दिया है।आजमगढ़ लोकसभा सीट पर छठवें चरण के लिए 12 मई को वोट होने हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने आजमगढ़ को 'आतंक का गढ़' बना दिया । योगी ने यहां भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में एक जनसभा में कहा, ''शिक्षा और साहित्य के कारण कभी आजमगढ़ का नाम जाना जाता था लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसे आतंक का गढ़ बना दिया ।''

 उन्होंने कहा, ''सपा-बसपा अपराध के साथ अपना डीएनए जोड़ते हैं इसलिए बटला हाउस जैसे कांड का समर्थन करते हैं ।'' योगी ने बताया कि जब आजमगढ़ में उन पर हमला हुआ था, उस वक्त यहां के लोग उनके साथ खड़े थे इसलिए वह आजमगढ़ के विकास पर खास ध्यान दे रहे हैं। 

विश्वविद्यालय बनवाने का किया वादा

उन्होंने बताया कि आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए राजधानी लखनऊ से जोड़ा जा रहा है ताकि यहां भी कारोबार का माहौल बन सके । योगी ने कहा कि आजमगढ़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने विश्वविद्यालय बनाने का फैसला किया है । उन्होंने कहा, ''अगर आप चाहते हैं कि भारत सुरक्षित बने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाएं ।'' 

इस बार का लक्ष्य 74वीं सीट आजमगढ़ हो

योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के रूझान बताते हैं कि भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है । हर व्यक्ति की चाहत है कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने 2014 में 80 में से 73 सीटें जीती थीं । इस बार का लक्ष्य 74 सीट का है और 74वीं सीट आजमगढ़ है । योगी ने कहा कि आजमगढ़ को सपा-बसपा ने आतंक और अपराध का गढ़ बनाकर बदनाम करने की जो कुचेष्टा की है, उससे उसे उबारने के लिए हम लोग आये हैं । उन्होंने कहा, ''कला और संस्कृति के प्रतीक के साथ आजमगढ़ को जोड़ना है । आतंक एवं अपराध के साथ नहीं जोड़ना है ।'' 

Web Title: lok sabha election 2019: Yogi adityanath in dinesh lal nirahua elction rally in azamgarh SP-BSPउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने आजमगढ़ को 'आतंक का गढ़' बना दिया । योगी ने यहां भाजपा प्रत्या