रुपये, सोना और फ्री शराब दे रहा यह उम्मीदवार, वादों की लगाई झड़ी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 26, 2019 08:16 PM2019-03-26T20:16:44+5:302019-03-26T20:20:11+5:30

Lok Sabha Election 2019: तमिलनाडु की तिरुपुर लोकसभा सीट से नामांकम दाखिल करने वाले एक निर्दलीय उम्मीदवार ने वोटरों को लुभाने के लिए पैसा, सोना और फ्री शराब देने तक का वादा किया है। अपने वादों के कारण यह उम्मीदवार मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।

Lok Sabha Election 2019: TN Tiruppur Independent Candidate AM Sheik Davood promises 10 litres pure brandy, money and gold among others | रुपये, सोना और फ्री शराब दे रहा यह उम्मीदवार, वादों की लगाई झड़ी

लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु के तिरुपुर से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे एएम शेख दावूद ने जनता से वादों की झड़ी लगा दी है।

Highlightsनिर्दलीय उम्मीदवार का हर महीने परिवार के हर सदस्य को 10 लीटर मुफ्त ब्रांडी देने का वादा।सांसद निधि से शादियों में 10 तोला सोना और 10 लाख रुपये देने का भी किया वादा।

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां न्यूनतम आय गारंटी देने का वादा किया है, वहीं, एक उम्मीदवार ऐसा भी है जिसने रुपये, सोने से लेकर मुफ्त शराब देने तक का वादा किया है। तमिलनाडु की तिरुपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरे एएम शेख दावूद ने जनता से वादों की झड़ी लगा दी है लेकिन मुफ्त शराब वाला वादा खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

मूल रूप से तमिलनाडु के इरोड जिले के अंतियुर के रहने वाले शेख दावूद ने बीते शनिवार (23 मार्च) को चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था। कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के बाद दावूद ने पत्रकारों के सामने अपने वादों की फेहरिस्त बताई। दावूद ने कहा, ''मैं हर महीने परिवार के हर सदस्य को पुदुचेरी से इंपोर्ट की गई 10 लीटर प्योर ब्रांडी दूंगा, जिसे लोग दवा की तरह इस्तेमाल करते हैं।''

दावूद के अन्य वादों में प्रत्येक परिवार को हर महीने 25 हजार रुपये, पीने का पानी लाने के लिए अंतियुर और गोबीचेट्टिपालयम से होते हुए मेत्तुर तिरुपुर तक एक नहर खोदेना। हर परिवार में एक शख्स को सरकारी नौकरी देना शामिल है। 


दावूद ने कहा कि वह सांसद निधि से शादियों में परिवार को 10 तोला सोना और 10 लाख रुपये देंगे। वहीं, तिरुपुर से एआईएडीएमके ने पूर्व मंत्री एमएसएम आनंदन को उम्मीदवार बनाया है। डीएमके ने अपनी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को सीट दी है, जिस पर के सुब्बारायन को उतारा गया है। 

Web Title: Lok Sabha Election 2019: TN Tiruppur Independent Candidate AM Sheik Davood promises 10 litres pure brandy, money and gold among others