लोकसभा चुनावः पंजाब में ‘चाचा मैगी वाला’, ‘बाबा जी बर्गर वाले’  चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2019 05:52 PM2019-05-07T17:52:36+5:302019-05-07T17:52:36+5:30

ये दोनों 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 278 उम्मीदवारों में शामिल हैं। ‘बाबा जी बर्गर वाले’ के नाम की मशहूर दुकान चला रहे 30 वर्षीय रविंदर पाल सिंह लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि मशहूर ‘चाचा मैगी वाला’ के मालिक जसबीर सिंह (55) पटियाला संसदीय सीट से मुकाबले में हैं। दोनों निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं।

lok sabha election 2019 Ravinder Pal Singh who owns the popular 'Baba Ji Burger Wale' is contesting from the Ludhiana Lok Sabha seat, Jasbir Singh (55), owner of the famous 'Chacha Maggi Wala' is a contender from the Patiala parliamentary constituency. | लोकसभा चुनावः पंजाब में ‘चाचा मैगी वाला’, ‘बाबा जी बर्गर वाले’  चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं

जसबीर ने इससे पहले पटियाला ग्रामीण सीट से 2017 में पंजाब विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था लेकिन वह हार गए।

Highlightsजसबीर सिंह ने कहा कि वह राज्य में ‘‘भ्रष्टाचार’’ और दबे-कुचले लोगों के साथ हो रहे ‘‘अन्याय’’ के खिलाफ अपनी आवाज उठाना चाहते हैं।क्रिस्पी बर्गर परोस रहे रविंदर पाल सिंह ने कहा कि वह राज्य में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की जर्जर हालत को लेकर भी चिंतित हैं।

पंजाब में इस बार मशहूर ‘बाबा जी बर्गर वाले’ और ‘चाचा मैगी वाला’ भी चुनावी जंग में उतरे हैं। ये दोनों 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 278 उम्मीदवारों में शामिल हैं। ‘बाबा जी बर्गर वाले’ के नाम की मशहूर दुकान चला रहे 30 वर्षीय रविंदर पाल सिंह लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि मशहूर ‘चाचा मैगी वाला’ के मालिक जसबीर सिंह (55) पटियाला संसदीय सीट से मुकाबले में हैं। दोनों निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं।

लुधियाना के मॉडल टाउन एक्सटेंशन मार्केट में बर्गर की दुकान चलाने वाले रविंदर पाल सिंह ने कहा, ‘‘मैंने औद्योगिक अपशिष्ट और रसायनों के ‘बुद्ध नाला’ में गिरने के कारण बढ़ते कैंसर मामलों के गंभीर मुद्दे के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये चुनाव लड़ने का फैसला किया है।’’

पिछले 12 वर्षों से अपने ग्राहकों को क्रिस्पी बर्गर परोस रहे रविंदर पाल सिंह ने कहा कि वह राज्य में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की जर्जर हालत को लेकर भी चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने कारोबार से कुछ पैसा बचाया है जो चुनाव प्रचार अभियान में इस्तेमाल कर रहा हूं और मुझे लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।’’

हालांकि, उन्होंने दावा किया कि ‘‘कुछ लोग’’ नहीं चाहते कि वह चुनाव लड़ें और वे उनके लिए बाधाएं पैदा कर रहे हैं। लुधियाना लोकसभा सीट से कांग्रेस ने रवनीत सिंह बिट्टू जबकि शिरोमणि अकाली दल ने महेशिंदर सिंह ग्रेवाल को उम्मीदवार बनाया है। लोक इंसाफ पार्टी ने सिमरजीत सिंह बैंस और आम आदमी पार्टी ने तेजपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

इस बीच, ‘चाचा मैगी वाला’ के जसबीर सिंह ने कहा कि वह राज्य में ‘‘भ्रष्टाचार’’ और दबे-कुचले लोगों के साथ हो रहे ‘‘अन्याय’’ के खिलाफ अपनी आवाज उठाना चाहते हैं। पटियाला बस स्टैंड के समीप लोकप्रिय मैगी नूडल्स को मसालेदार और लजीज बनाकर बेचने के लिए मशहूर हुए जसबीर ने कहा, ‘‘मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहता हूं जो आपको हर विभाग में मिलेगा।’’

जसबीर ने इससे पहले पटियाला ग्रामीण सीट से 2017 में पंजाब विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था लेकिन वह हार गए। पटियाला संसदीय सीट से कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर जबकि अकाली दल ने सुरजीत सिंह राखड़ा को उतारा है। आप ने नीना मित्तल और नवां पंजाब पार्टी ने धरमवीर गांधी को उम्मीदवार बनाया है। 

Web Title: lok sabha election 2019 Ravinder Pal Singh who owns the popular 'Baba Ji Burger Wale' is contesting from the Ludhiana Lok Sabha seat, Jasbir Singh (55), owner of the famous 'Chacha Maggi Wala' is a contender from the Patiala parliamentary constituency.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे