करोड़ों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति लेकिन कैश मात्र 38,750 रुपये, नहीं है कोई वाहन

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 26, 2019 06:42 PM2019-04-26T18:42:41+5:302019-04-26T18:53:15+5:30

पीएम मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से 12वीं पास किया है। वर्ष 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से मोदी ने बैचलर आफ आर्टस और वर्ष 1983 में उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर आफ आर्टस की डिग्री हासिल की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पत्‍नी का नाम यशोदा मोदी भी संबंधित कालम में शामिल किया है।

lok sabha election 2019 In his affidavit, PM Narendra Modi has stated that he has total assets worth Rs 2.51 crore. His movable assets are worth Rs 1.41 crore and unmovable assets are estimated to be worth Rs 1.10 crore. | करोड़ों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति लेकिन कैश मात्र 38,750 रुपये, नहीं है कोई वाहन

नामांकन के दौरान पीएम मोदी ने हलफनामा दायर किया, जिसमें शिक्षा, परिवार और संपत्ति का ब्यौरा दिया।

Highlightsदुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास एक अदद खुद का वाहन तक नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पैतृक संपत्ति में एक-चौथाई का हिस्सा होने के साथ ही सोने की चार अंगूठी हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने काल भैरव के दर्शन के बाद वाराणसी लोकसभा सीट से पर्चा भर दिया। नामांकन के दौरान पीएम मोदी ने हलफनामा दायर किया, जिसमें शिक्षा, परिवार और संपत्ति का ब्यौरा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 38,750 रुपये का कैश मौजूद है।

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में बताया कि उनके पास गुजरात के गांधीनगर में एक आवासीय भूखंड, 1.27 करोड़ रुपए की सावधि जमा (एफडी) और 38,750 रुपए नकद सहित 2.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है। लगातार दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मोदी ने 2014 में कुल 1.65 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी। 

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास एक अदद खुद का वाहन तक नहीं है। उनके पास पैतृक संपत्ति में एक-चौथाई का हिस्सा होने के साथ ही सोने की चार अंगूठी हैं। 

पीएम मोदी के पास 4 सोने की अंगूठी

चार सोने की अंगूठी कुल वजन 45 ग्राम, वैल्‍यू एक लाख 13 हजार 800 रुपये, एक आवासीय भवन (प्‍लाट नंबर 401 ए सेक्‍टर वन गांधी नगर) में, पूरे मकान का एक चौथाई हिस्‍सा उनका है। जिसे 25 अक्‍टूबर 2002 को खरीदा गया था, एक लाख 30 हजार 488 रुपये में, इसके निर्माण पर खर्च हुआ था कुल 247208 रुपये। वहीं कुल खर्च 377696 रुपये आया। इस भवन की मौजूदा कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपये है।

पीएम के पिछले 5 साल में आय

साल 2013-14 में 969711, साल 2014-15 में 858780, साल 2015-16 में 1923160, साल 2016-17 में 1459750 और साल 2017-18 में 19 लाख 92 हजार 520 रुपये है। पीएम के पास 31 मार्च 2019 को 38750 रुपये नकद है, स्‍टेट बैंक में एफडीआर एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपये, सेविंग बैंक में चार हजार 143 रुपये है।

एलएंडटी का बांड 20 हजार रुपये का, एनएससी की आज की वैल्‍यू सात लाख 61466 रुपये है, वहीं जब खरीदा था तो उसकी बेस वैल्‍यू छह लाख 50 हजार रुपये थी।

मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से 12वीं पास किया

मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से 12वीं पास किया है। वर्ष 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से मोदी ने बैचलर आफ आर्टस और वर्ष 1983 में उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर आफ आर्टस की डिग्री हासिल की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पत्‍नी का नाम यशोदाबेन भी संबंधित कालम में शामिल किया है। उनकी पत्नी की आय के स्रोत के बारे में हलफनामे में ‘‘ज्ञात नहीं’’ लिखा है। उनकी पत्नी के पेशे या व्यवसाय को भी ‘‘ज्ञात नहीं’’ के रूप में लिखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक केस लंबित नहीं है और न ही उन पर कोई सरकारी बकाया राशि है।

नामांकन पत्र में अपना पता उन्‍होंने अहमदाबाद का दर्शाया है। वहीं पीएम ने अपनी आय का प्रमुख स्रोत भारत सरकार से मिलने वाले वेतन और बैंक से प्राप्‍त होने वाले ब्‍याज को बताया है। 2014 से अब तक यानि पिछले पांच साल में म‍कान की कीमत दस लाख रुपये बढ़ गई, वहीं सोने का दाम घटा है। 

पीएम मोदी ने पैर छुए और आशीर्वाद लिया

मौजूद प्रस्तावकों का पीएम मोदी ने अभिवादन किया। सबसे बुजुर्ग महिला प्रस्तावक वनिता पॉलिटेक्निक की पूर्व प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा शुक्ला के पीएम मोदी ने पैर छुए और आशीर्वाद लिया।

प्रस्तावकों में डोम राजा जगदीश चौधरी भी शामिल हैं। चौधरी का परिवार पीढ़ियों से मणिकर्णिका घाट पर शवों का दाह संस्कार कर रहा है। इनके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता और कृषि वैज्ञानिक राम शंकर पटेल प्रस्तावकों में शामिल रहे। यहां पर अंतिम चरण में 19 मई को वोटिंग होनी है। 

English summary :
In an affidavit given to the Election Commission, he has an asset of Rs 2.5 crore including a residential plot in Gandhinagar, a fixed deposit of 1.27 crore rupees (FD) and 38,750 rupees in cash.


Web Title: lok sabha election 2019 In his affidavit, PM Narendra Modi has stated that he has total assets worth Rs 2.51 crore. His movable assets are worth Rs 1.41 crore and unmovable assets are estimated to be worth Rs 1.10 crore.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh. Know more about Varanasi Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh/varanasi/